दुनिया

पवित्र धर्मस्थल मक्का की शाही मस्जिद के पूर्व इमाम के हारले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर बैठने का वीडियो वायरल, मचा हंगामा

इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र धर्मस्थल मक्का की शाही मस्जिद के पूर्व इमाम शेख़ अदेल अल-कलबनी के हारले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर बैठने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

स्नैपचैट पर रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में पूर्व इमाम शेख़ अदेल अल-कलबनी सड़क किनारे मशहूर मोटरसाइकिल हारले-डेविडसन पर बैठे नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो में पूर्व इमाम आधुनिक पश्चिमी कपड़ों में भी नज़र आ रहे हैं, उन्होंने एक कोटी पहनी हुई है जिसमें अमेरिकी झंडे के साथ-साथ कई अन्य प्रतीक बने हुए हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो पहुंचने के बाद से पूर्व इमाम का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

कुछ लोग उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उन्हें इस अंदाज़ में देखकर असहजता प्रकट कर रहे हैं.

कुछ लोगों ने लिखा है कि एक पूर्व इमाम होते हुए आपको ये शोभा नहीं देता कि आप इस तरह के कपड़े पहनें. ये इस्लाम के लिहाज़ से ठीक नहीं है.

इस पर पूर्व इमाम ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा है कि बश्त (लंबा चोला) पहनना इस्लाम के लिहाज़ से ठीक है.

हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने पूर्व इमाम के समर्थन में भी पोस्ट किए हैं.

एक शख़्स ने पूर्व इमाम की आलोचना करने वाले शख़्स को जवाब देते हुए लिखा है, “आधुनिक कपड़ों से क्या समस्या है? उनके सोचने की बात है और उन्हें स्वतंत्रता है. उन्हें अल्लाह के अतिरिक्त कोई और जवाबदेह नहीं ठहराएगा. आप हर चीज़ में खुद को क्यों झोंक देते हो?