साहित्य

पलायन की त्रासदी पर एक लघुकथा-”गांव में सड़क का उद्घाटन और सीता राम की विदाई”…लेखक-विजेन्द्र रावत

Vikas ka hamrahi
===========
पलायन की त्रासदी पर एक लघुकथा-
————————-
गांव में सड़क का उद्घाटन और सीता राम की विदाई!
—————————–
लेखक- विजेन्द्र रावत
————
पसंद आए तो मेरे पेज को फोलो और शेयर करें – धन्यवाद 🙏
— उत्तराखंड के इस छोटे-से पहाड़ी गांव में आज जश्न का माहौल है, बीस साल के बाद आज पहाड़ के कोने में बसे इस खुबसूरत गांव में मोटर रोड़ पहुंची है। इसलिए आज देहरादून से मंत्री जी का काफिला गांव में आने वाला है।
मुख्य सड़क से गांव तक बनी करीब दस किलोमीटर की सड़क के दोनों तरफ चूना बिछाया गया है।
इस सारे जश्न का जिम्मा अधिकारियों के साथ मलिक साहब ने उठा रखा है, जिनका गांव में शानदार रिजोर्ट और सेब का बाग लग रहा है।
मुजफ्फरनगर के मूल निवासी मलिक साहब उत्तराखंड बनते ही देहरादून आ गये थे और वहां एक माल खोल‌ दिया।
फिर स्थानीय विधायक से दोस्ती गांठकर इस गांव‌ में आया और यहां काफी जमीन खरीद ली। चूंकि विधायक व गांव के कथित नेताओं की मुर्ग मुसल्लम की दावतों का जिम्मा मलिक का था इसलिए मलिक क्षेत्र में मलिक साहब के नाम से प्रसिद्ध हो गया।
गांव के 85 वर्ष के सीताराम, अपने खलियान में चुपचाप बैठे सब कुछ देख रहे थे। उन्हें याद है कि उत्तराखंड राज्य बनने पर गांव में मेला सा लगा था, 25 परिवारों के इस छोटे से गांव में खूब चहल-पहल थी, कुछ दिन बाद गांव के लिए मोटर रोड़ की घोषणा हुई तो सीता राम को लगा, बस, अब उनके गांव में रामराज आने ही वाला है, बच्चों को गांव व इसके आस पास रोजगार मिलेगा और पूरा परिवार एक साथ गांव में ही शान से रहेगा। पर ऐसा हो न सका और उनके सामने सामने पूरा गांव रोजगार की खोज में खाली हो गया।
उनका बेटा सेलाकुई, देहरादून की किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता है और अपने पत्नी व बच्चों के साथ वहीं किराये के एक कमरे में रहता है।
गांव में उनके बुजुर्ग पिता सीता राम व मां देवा रह रहे थे। गांव के लिए सड़क की घोषणा तो हुई पर यह बनती रही और टूटती रही, सड़क गांव तक भले न पहुंची पर इंजीनियर व ठेकेदारों के लिए यह दुधारू गाय बनी रही। सड़क कई बार आपदा में टूटी पर कई बार सिर्फ कागजों में टूटी और बनी।
गांव के युवा रोजगार की तलाश में गांव छोड़ते रहे और उनके घर और खेत बंजर पड़ते रहे। इधर मलिक साहब के खेतों का रकबा बढ़ता रहा, अब उन्होंने अनुदान वाली कई सरकारी योजनाओं से सेब का बाग व रिजोर्ट खड़ा कर दिया है।
सीताराम गांव नहीं छोड़ना चाहते थे, पर दो माह पहले पत्नी देबा की मौत से वे अकेले पड़ गये थे, इसलिए आज ही उनका बेटा, उन्हें अपने साथ सेलाकुई ले जाने आया है।
सीता राम के जाते ही यह गांव पूरी तरह बंजर यानी भूतहा होकर पहाड़ के उन दो हजार गांवों की सूचि में जुड़ जाएगा, जो राज्य गठन के बाद से पूरी तरह मानव विहीन हो चुके हैं।
मंत्री ने सड़क का उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन भाषण में मलिक साहब की तारीफ करते हुए कहा कि इस सड़क के कारण अब हमारे पहाड़ में मलिक साहब जैसै और भी निवेशक आएंगे.और ये लोग राज्य की प्रगति में सहभागी बनेंगे…।
गांव के अकेले रह गये बुजुर्ग सीता राम जी का मंच पर स्वागत किया गया। मंत्री जी बोले कि उन्हें खुशी हो रही है, कि उन्हें दो काम एक साथ करने का सुअवसर मिल रहा है, पहला गांव में पहुंची सड़क का उद्घाटन और दूसरा गांव के आखिरी व्यक्ति सीता राम जी की विदाई का….।
मलिक साहब की जुटाई भीड़ तालियां बजाने लगी.. सीताराम सामने अपने घर को एक टक ताक रहे थे….और उन्हें ये तालियां ऐसे लग रही थी जैसे कोई उनके बदन, घर और गांव की नंगी पीठ पर कोड़े वर्षा रहे हों!😭

(A short story on the tragedy of migration
,
Inauguration of the road and farewell of Sita Ram!
,
Writer – Vijender Rawat
,
Today there is an atmosphere of celebration in this small hill village of Uttarakhand, after twenty years, the motor road has reached this beautiful village situated in the corner of the mountain. That is why today the convoy of the minister from Dehradun is going to come to the village.
Lime has been laid on both sides of the road of about ten kilometers from the main road to the village.
The responsibility of all this celebration has been taken up with the officials by Malik Saheb, who is having a luxurious resort and apple orchard in the village.
Malik Saheb, a native of Muzaffarnagar, had come to Dehradun as soon as Uttarakhand was formed and opened a consignment there.
Then came to this village after befriending the local MLA and bought a lot of land here. Since Malik was responsible for the Murg Muslim’s feasts of the MLAs and the alleged village leaders, Malik became famous in the area as Malik Saheb.
Sitaram, 85, of the village, was sitting quietly in his khalyan watching everything. He remembers that after the formation of Uttarakhand state, there was a fair in the village, there was a lot of activity in this small village of 25 families, a few days later, when the motor road was announced for the village, Sita Ram felt, that’s it. Ramraj is about to come to the village, children will get employment in and around the village and the whole family will live together in the village with pride. But this could not happen and in front of him the whole village became empty in search of employment.
His son Selakui works as a laborer in a factory in Dehradun and lives in a rented room there with his wife and children.
His elderly father Sita Ram and mother Deva were living in the village. The road for the village was announced but it continued to be built and broken, even though the road did not reach the village, it remained a milch cow for the engineers and contractors. The road was broken many times in disaster, but many times it was broken and built only on paper.
The youth of the village kept leaving the village in search of employment and their houses and fields kept falling barren. Here the area of ​​Malik Saheb’s fields kept increasing, now he has set up apple orchards and resorts through various subsidized government schemes.
Sitaram did not want to leave the village, but two months ago he was left alone due to the death of his wife Deba, so today his son has come to take him with him to Selakui.
As soon as Sita Ram leaves, this village will become completely barren i.e. ghostly and will be added to the list of two thousand villages of the mountain, which have become completely manless since the formation of the state.
The minister inaugurated the road and praised Malik Saheb in his address and said that due to this road, now more investors like Malik Sahab will come to our mountain. And these people will become partners in the progress of the state….
Sita Ram ji, who was left alone in the village, was welcomed on the stage. The minister said that he is happy that he is getting the opportunity to do two things together, the first is the inauguration of the road leading to the village and the second is the farewell of Sita Ram ji, the last person of the village.
The gathered crowd of Malik Saheb started clapping.. Sitaram was staring at his house in front of him.)
—+++++—–

धन्यवाद 👍