उत्तर प्रदेश राज्य

पत्रकार के मकान को जबरन गिराया गया, पत्रकार के परिवार को जान से मरने की कोशिश की जा रही है

Pawan Patel
============
·
पत्रकार के मकान को जबरियन गिराया गया वा पत्रकार* *के परिवार को जान से मरने की कोसिस की जा रही है*


*
असधना गांव में सन 1978 के पट्टे में बने हुए मकान को घाटमपुर तहसील के लेखापाल ( शेखर) वा कानूनगो ( संभू प्रसाद ) वा कुआखेड़ा चौकी इंचार्ज मैं फोर्स के साथ जबरियन बिना सूचना के बिना नोटिस के पीड़ित रामकुमार s/o सूर्यबली, वा कृष्णवली s/o वशी वा, चंद्रावली s/o वंशी के मकान को जेसीबी से गांव के कुछ दबंग भू माफियाओं के सह से जबरन पीड़ित कृष्णवली का घर गिरा दिया, जब पीड़ित ने अधिकारियों से घर गिराने के कागजात मागे तो की किस वजह से मेरा घर गिराया जा रहा है तो अधिकारी लेखपाल गुस्सा करने लगे जब घर की औरते बोली तो चौकी वा थाने के पुलिस वालो ने पीड़ित के घर की औरतों से बत्तमीजी की हाथ पकड़ा, प्राइवेट पार्ट में हाथ लगाया , मुख्य रूप से भूमिका कुआखेड़ा चौकी इंचार्ज की थी, जब की कोई भी लेडीज फोर्स नही थी, इन्ही गांव के दबंगों ने मेरे ऊपर जान लेवा हमला किया था, मेरे साथ लूट भी हुई थी , मेरे बेटे को भी जान से मरने की धमकी दी थी जब की मेरा बेटा पत्रकार है बिना किसी वजह के बिना किसी नोटिस के किसी का घर गिराना कानूनी अपराध है लेकिन गांव के दबंग भू माफियाओं को कुछ राजनेताओं( जय कुमार जैकी बिंदकी विधायक ) का हाथ होने की वजह से स्थानीय प्रशासन कुछ कार्यवाही नही करता, जब मेरे बेटे को जान से मरने की धमकी दिया था तो उसके पूरे साक्ष मेरे बेटे के पास है लेकिन राजनेताओं वा पुलिस की मिली भगत से कुछ कार्यवाही नही हुई मैं सभी प्रशासनिक अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा हू लेकिन मुझे न्याय नही मिल रहा