देश

पटना : न्यायालय परिसर में ट्रांसफॉमर ब्लास्ट, वकील देवेंद्र प्रसाद की मौत, चार लोग झुलसे!

पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉमर ब्लास्ट हुआ है। हादसे दुकानदार और वकील समेत चार लोग झुलस गए। इसमें वकील देवेंद्र प्रसाद की मौत हो गई। घटना के बाद अशोक राजपथ में हड़कंप मच गया। फौरान पीरबहोर थाना पुलिस और कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने सभी को पीएमसीएम में सभी करवाया। इसमें से एक की मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया। इधर, घटना के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट गेट पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।

लोगों का कहना है कि गेट नंबर के पास एक बड़े ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट में ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक जा गिरा। खौलते तेल की जद में वहां मौजूद वकील और दुकानदार समेत चार लोग आ गए। वकील देवेंद्र प्रसाद के पास जब तक लोग पहुंचते तब तक उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को फौरन अस्पातल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद अशोक राजपथ में जाम लग गया। काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मची गई है।

हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील
इधर, घटना से आक्रोशित वकील कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। वह हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है सुरक्षा ऑडिट कई सालों से नहीं हुआ है। ट्रांसफरमर बहुत पुराना था, राजधानी के जिला न्यायालय में मुलभुत सुबिधाओं का बहुत आभाव है। इस कारण मजबूर होकर वकीलों जहां-तहां बैठना पडता है। वकील पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं पर काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही हो या किसी और की यह जांच का विषय है, लेकिन अधिवक्ता जो कानून के जानकार हैं ,उन लोगों के द्वारा ही पुलिस प्रशासन को कम करने मे बाधा उत्पन्न किया जा रहा है।

पटना हाईकोर्ट ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की
पटना के जिला न्यायालय में जुबली कैफे के नजदीक बुधवार को ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के बाद एक अधिवक्ता की मौत और तीन लोगों के झुलस जाने की हादसा को पटना हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। घटना के बाद अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पटना के वरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया है। बैठक में घटना से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इतना ही नहीं घटना में लापरवाही करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की चर्चाएं की गई। अब देखना या होगा की घटना के बाद इस मामले को लेकर बिजली विभाग सहित संबंधित अधिकारियों या कर्मचारी के किन-किन लोगों पर कार्रवाई की जाती है।