देश

पंजाब विधानसभा में अग्निपथ योजना के खिलाफ में प्रस्ताव पारित

पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा वाले पहले अपने बेटों को अग्निवीर बनाएं। वहीं गढ़शंकर के आप विधायक जयकिशन रोड़ी को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है। इससे पहले पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने के विरोध में प्रस्ताव पारित कर दिया गया। भाजपा के दोनों सदस्यों ने प्रस्ताव को गैर जरूरी बताते हुए इसका विरोध किया। वहीं कांग्रेस, शिअद और निर्दलीय सदस्य प्रस्ताव के पक्ष में रहे।

इससे पहले मंगलवार को सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को जवाब देते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा था कि अग्निपथ योजना राजग सरकार का एक तर्कहीन और अनुचित कदम है जो भारतीय सेना के बुनियादी स्वरूप को नष्ट कर देगा।

बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया था कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले जनता को दी गई गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है। इसी कड़ी में मुफ्त बिजली की गारंटी पूरी करने के बाद अब अगली गारंटी के रूप में पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।

CM @BhagwantMann led Punjab Vidhan Sabha to pass a resolution urging GoI to immediately roll back the #AgnipathScheme. CM dared BJP leaders to enroll their sons as Agniveers before advocating this scheme. ‘Army on rent’ can’t combat infiltrators and enemies of country passionately, said CM Mann while adding that GoI shall either roll back this scheme or people will force them to do so.

– Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) 30 June 2022

बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में बजट प्रस्ताव पर बहस के बाद सरकार की तरफ से जवाब देते समय मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय मामलों में वित्त मंत्री ने सरकार का रोडमैप पेश किया है। उन्होंने कहा कि पूरे सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से महिलाओं को 1000 रुपये देने का मुद्दा उठाया जाता रहा। इस गारंटी को लागू करने पर होने वाले खर्च और पंजाब की आय बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।