पंजाब : राहुल बोले, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई
होशियारपुर (पंजाब), 17 जनवरी (भाषा) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के होशियारपुर से गुजरने के दौरान एक व्यक्ति राहुल गांधी की ओर तेजी से चलते हुए आया और उन्हें गले लगाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने उसे रोक दिया।.
पुलिस महानिरीक्षक जी एस ढिल्लों ने बताया कि राहुल गांधी ने स्वयं उस व्यक्ति को बुलाया था और सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी।.
मैं RSS के ऑफिस में कभी नहीं जा सकता, आपको मेरा गला काटना पड़ेगा…
https://t.co/y2452sAx4H pic.twitter.com/g2IqI8mgOF— Vaibhav Upadhyay (@vaibhav__iyc) January 17, 2023