देश

पंजाब : खाना खा रहे चार मनरेगा मजदूरों को कैंटर ने कुचल दिया, चारों मज़दूरों की मौत हो गई!

संवाद न्यूज एजेंसी, सुनाम ऊधम सिंह वाला (पंजाब)

सुनाम के गांव बिश्नपुरा में काम करने के बाद दोपहर का खाना खा रहे चार मनरेगा मजदूरों को एक कैंटर ने कुचल दिया। इससे चारों मनरेगा मज़दूरों की मौत हो गई। इनमें एक महिला मज़दूर भी शामिल है। हादसा स्थल पर एक साथ चार लाशें देखकर लोग चीखने चिल्लाने लगे। घटनास्थल का मंजर इस हादसे की भयानकता को साफ तौर पर उजागर कर रहा था।

गांव के पप्पन सिंह ने बताया कि बिश्नपुरा अकालगढ़ के जरनैल सिंह, हरपाल सिंह, छोटा सिंह और गुरदेव कौर मुख्य पटियाला रोड पर मनरेगा के तहत काम कर रहे थे। दोपहर को सड़क के किनारे पर बैठकर चारों खाना खा रहे थे। इसी दौरान पटियाला की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने चारों को कुचल दिया। चारों की माैके पर ही मौत हो गई।

माैके पर पहुंचे एसएचओ प्रतीक जिंदल ने कहा कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।

वहीं हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीण मृतकों के घरों में ढांढस बंधाने पहुंच रहे थे और गांव में हर तरफ विलाप की आवाज सुनाई दे रही थी। एक बुजुर्ग ने कहा कि गांव में एक साथ चार मौतें पहले उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखीं। पूरे गांव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।