देश

पंजाब और हरियाणा से 5 बसों में भरकर डेरा सच्चा सौदा का जत्था पंहुचा कुशलगढ़, नगर में की साफ़ सफ़ाई!!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़ आज पंजाब और हरियाणा से 5 बसों में भरकर डेरा सच्चा सौदा का जत्था पंहुचा कुशलगढ़ नगर में की साफ सफाई, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर में सफाई करने पहुंचे हरियाणा और पंजाब के महिला और पुरुष टीम ने साफ सफाई की , प्रभारी संदीप ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साद संगत द्वारा पूज्य गुरु गुरु संत डॉक्टर गुरमीत सिंह राम रहीम सिंह इंशा की पावन रहनुमाई मैं समय-समय पर उनके द्वारा निर्देशित 151 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं उसके मद्देनजर राजस्थान में सफाई अभियान चलाकर समूचे पूरे राजस्थान में गंदगी से फैलने के बीमारियों से मुक्त करना चाहती है जिसका शुभारंभ 4 फरवरी से पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत सिंह राम रहीम सिंह इंशा द्वारा बरनावा आश्रम उत्तर प्रदेश से किया जावेगा जिसको लेकर राजस्थान के पूरे प्रदेश में आज शुभारंभ पर सफाई अभियान को लेकर कुशलगढ़ भी टीम पहुंची है यहां के नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र हारी पार्षद नरेश गाजिया पार्षद महावीर कोठारी पार्षद दिलीप सारिका ट्रेलर पार्षद पिंटू मोना राठौड़ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया पूर्व पार्षद केदार समिति पार्षद राहुल सोनी नगरपालिका जमादार मंगल मच्छ ल मनोज जी राव संजय जमादार आदि का नगर में सफाई अभियान करवाने में सहयोग प्रदान किया गया इस मोके पर नगरपालिका कुशलगढ़ के वाहन चालक कमल भाई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे