देश

नोटबंदी और तालाबंदी की तरह थोपी जा रही है अग्निपथ स्कीम : मायावती का आरोप

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है और अहंकारी रवैए से बचने के लिए कहा है.

मायावती ने कहा, ”केंद्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुड़ी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं, वह घोर अनुचित है. जनता में भ्रम और सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरंत बंद हों.”

उन्होंने कहा, ” देश को अचंभित करने वाली नई ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबंदी और तालाबंदी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में ख़ासा आक्रोश है. सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैए से बचे.”

Mayawati
@Mayawati
1. केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।

अग्निपथ योजना को लेकर देश में कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शनकारी इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने इसे वापस लेने से इनकार कर दिया है.

इस योजना के तहत सेना में चार सालों के लिए भर्ती की जाएगी. भर्ती किए गए 25 प्रतिशत युवाओं को भारतीय सेना में चार साल के बाद आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जबकि बाकी अग्निवीरों को नौकरी छोड़नी होगी.

हालांकि, असम राइफ़ल्स और अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण किया गया है. वहीं, सरकार का कहना है कि उन्हें रोजगार के दूसरे मौकों के लिए भी मदद की जाएगी. अग्निपथ योजना में केवल चार की अवधि की नौकरी के विरोध में कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं.