उत्तर प्रदेश राज्य

नोएडा : मानवाधिकार दिवस पर IMS में कार्यक्रम आयोजन हुआ!

समय संदेश टाइम्स
============
मानवाधिकार दिवस पर आईएमएस में कार्यक्रम
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्रों ने मानवाधिकारों के महत्व पर विचार-विमर्श किया। वहीं छात्रों ने शिक्षा, लैंगिक समानता, और स्वतंत्रता के अधिकार विषय पर अपने विचार प्रकट किए।

May be an image of 6 people, people smiling, people studying and text
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम न केवल अपने अधिकारों का सम्मान करें बल्कि दूसरों के अधिकारों का भी आदर करें। मानवाधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा एक विकसित समाज की पहचान है। शिक्षा के माध्यम से हम सभी को इन अधिकारों की समझ और उनके महत्व को बढ़ावा दे सकते हैं।

May be an image of 8 people, people smiling and people studying
वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज मानवाधिकार विषय पर संगोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता, एवं पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं समाज के सभी वर्गों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। आज के कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। वहीं प्रतिभागियों ने अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से मानवाधिकारों की महत्ता को उजागर किया।

May be an image of 2 people, people studying and text

 

May be an image of 4 people, people smiling, people studying, glasses and text

May be an image of 8 people, people smiling, people studying and text