दुनिया

नैरोबी नेशनल पार्क के ऊपर बड़ा हादसा, यात्रियों को ले जा रहे दो विमान हवा में टकरा गये!

दो यात्री विमान हवा में टकराये

नैरोबी नेशनल पार्क के ऊपर बड़ा हादसा हो गया जिसमें यात्रियों को ले जा रहे दो विमान हवा में टकरा गये।

नैरोबी नेशनल पार्क के ऊपर बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार 40 यात्रियों को ले जा रहे दो विमान हवा में टकरा गए। इस संबंध में पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नैरोबी नेशनल पार्क के ऊपर दो विमान हवा में टकरा गए। इसमें छोटा विमान पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दो लोगों की मौत हो गई।

सफ़ारीलिंक एविएशन एयरलाइन द्वारा संचालित बड़ा विमान डैश 8 जिसमें चालक दल के 5 सदस्यों सहित 44 लोग सवार थे वह तटीय रिसॉर्ट शहर डायनी की ओर जा रहा था। चालक दल ने विल्सन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक जोरदार धमाके की सूचना दी और वापस लौटने का फैसला किया।

एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि डैश 8—99 फ्लाइंग की टक्कर स्कूल द्वारा संचालित सिंगल-इंजन सेसना 172 से हो गई। इस प्लेन में दो लोग सवार थे, जो ट्रेनिंग सेशन के दौरान विमान उड़ा रहे थे।