नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल ‘प्रचंड’ चीन की यात्रा पर हैं.
सोमवार को चीन प्रधानमंत्री ली चियांग के साथ प्रचंड की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों देशों के बीच करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
यात्रा से पहले प्रचंड ने संसद में कहा था कि चीन के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौता हो सकता है, लेकिन फिलहाल यह होता हुआ नहीं दिख रहा है.
चीन में नेपाली राजदूत बिष्णुपुकार श्रेष्ठ ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया, “दोनों देशों के संयुक्त बयान से समझौतों को लेकर अधिक स्पष्टता सामने आएगी. हमें लगता है कि इसमें बीआरआई और ऊर्जा जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे.”
बीजिंग में दोनों देश कृषि, व्यापार, बुनियादी ढांचे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डिजिटल अर्थव्यवस्था से लेकर कुछ संस्थागत सुधारों पर एक दूसरा का सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं.
प्रंचड ने एशियाई खेलों के शुरुआती दिन, शनिवार को हांगज़ों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.
सोमवार को उन्होंने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात की.
Global Times
@globaltimesnews
Nepali Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda talked to the Global Times recently while on his official visit to China. The 69-year-old is a legendary figure in Nepal. As a staunch socialist and a long-time member of the Communist Party, Prachanda has deep ties to China. This is his third visit to China as PM. Check out his responses to questions about the China-Indian balance, BRI projects, the China-Nepal railway, bilateral ties, and future expections
Global Times
@globaltimesnews
#Nepal adheres to the one-China policy and will not allow any activities that are detrimental to #China’s interests, said Nepalese Foreign Minister Narayan Prasad Saud