देश

नेपाली सेना ने नेपाल और भारत को जोड़ने वाले हाईवे का ठेगा एक चीनी कंपनी को दिया

भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच, नेपाली सेना ने नेपाल और भारत को जोड़ने वाले हाईवे का ठेगा एक चीनी कंपनी को दे दिया है।

इसके बाद भारत के पड़ोसी और प्रभाव वाले देश का झुकाव साफ़ तौर पर चीन की ओर देखा जा रहा है और नेपाल पर भारतीय कंपनियों को नज़र अदाज़ करने का आरोप भी लगाया जा रहा है।

नेपाल की सेना ने इसी महीने काठमांडू-तराई-मधेश एक्सप्रेस-वे बनाने का ठेका चीनी कंपनी चाइना फर्स्ट हाइवे इंजीनियरिंग को दिया है।

यह फ़ैसला नेपाल में आम चुनाव शुरू होने से ठीक दस दिन पहले लिया गया है। हालांकि इससे पहले इसी कंपनी के आवेदन को ख़ारिज कर दिया गया था।

कहा जा रहा है कि इस कंपनी को ऐसी स्थिति में एक्सप्रेस-वे का ठेका दिया गया है, जब उसके पास इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता नहीं है।

भारत की एफ़कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसके आवेदन को ठुकरा दिया गया