दुनिया

नेतन्याहू ने अमेरिका के विदेश मंत्री को बताया, अमेरिका सहयोग करे या न करे इसराइल रफ़ाह में दाख़िल होगा

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के विदेश मंत्री को बताया है कि इसराइल रफ़ाह में दाखिल होगा.

नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इसमें अमेरिका सहयोग करेगा. लेकिन अगर अमेरिका का सहयोग नहीं भी हुआ तो भी इसराइल शहर में घुसने के लिए तैयार है.

रफ़ाह में अभी 15 लाख फ़लस्तीनी शरण लिए हुए हैं.

ग़ज़ा में इसराइल के लगातार हमले के बाद उत्तरी हिस्से से भागे लोगों ने रफ़ाह में शरण लिया हुआ है.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका की ओर से ग़ज़ा में लाए गए संघर्ष विराम प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. इसके समर्थन में 11 जबकि विरोध में तीन वोट पड़े. रूस और चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया. अल्जीरिया ने भी इसके ख़िलाफ़ वोट किया.