दुनिया

नेतनयाहू का जीना हराम, ईरान और अमरीका समझौते के क़रीब पहुंचे!

ईरान अमरीका समझौते की अटकलों के बीच नेतनयाहू का जीना हराम, बार बार कोस रहे हैं इस्राईली अधिकारी
इस्राईल में इस बात को लेकर गहरी चिंता पायी जाती है कि ईरान और अमरीका के बीच जारी बातचीत समझौते के क़रीब तक पहुंच गई है।

इस्राईली मीडिया में यह ख़बर सुर्खियों में नज़र आ रही है कि परमाणु मसले पर तेहरान और वाशिंग्टन के बीच सहमति का रास्ता साफ़ होता जा रहा है।

इस्राईल के कान टीवी चैनल की पत्रकार ने गीली कोहेन ने कहा कि इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू और पूर्व प्रधानमंत्री याईर लपीद के बीच गंभीर टकराव की स्थिति बनी हुई है मगर तेहरान और वाशिंग्टन के बीच परमाणु समझौते की ओर से जारी प्रगति को इस्राईल स्वीकार करने पर मजबूर है।

इस्राईल में यह धारणा आम है कि अगर ईरान और अमरीका समझौते की ओर बढ़ रहे हैं तो इस्राईल के पास इस संदर्भ में करने के लिए कुछ भी नहीं है।

इस्राईल के चैनल 12 ने पूर्व इस्राईली प्रधानमंत्री एहूद बाराक के हवाले से यह रिपोर्ट दी कि ईरान और अमरीका के बीच होने वाली सहमति बेहद चिंताजनक है और यह नेतनयाहू की गंभीर ग़लतियों का नतीजा है।

बराक ने कहा कि अतीत में नेतनयाहू से बड़ी गंभीर ग़लतियां हुई हैं और इसका नतीजा यह है कि ईरान और अमरीका समझौते के क़रीब पहुंच गए हैं जो चिंताजनक है।

एहूद बाराक ने कहा कि वर्ष 2015 में जब परमाणु समझौता हुआ और 2018 में जब अमरीका इस समझौते से बाहर निकला, इस्राईल के पास प्रभाव डालने का कोई मध्यम नहीं था जबकि नेतनयाहू ने इस मसले में इस्राईल को सारी दुनिया से अलग थलग स्थिति में पहुंचा दिया था।

एहूद बाराक ने कहा कि अगर आज इस मामले में हमारी कोई प्रभाव और कोई स्टेक नहीं है तो इसके लिए सीधे नेतनयाहू ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस समय अमरीका कई विषयों पर ईरान से समझौता करना चाहता है।

एहूद बाराक ने कहा कि इस समय अमरीका और ईरान न्यूनतम सहमति तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय रूस और चीन भी ईरान के साथ समझौते करने में लगे हुए हैं।