देश

नूंह हिंसा का मुख्य आरोपी बजरंग दल का कुख्यात आतंकवादी ”बिट्टू बजरंगी” पुलिस को देख कर लुंगी उठा कर भागना चाहता था!

हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम ने उसे फरीदाबाद से अरेस्ट किया। बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बजरंग दल के कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी का गिरफ्तारी से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बिट्टू लुंगी पहनकर भागता दिखाई दे रहा है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी हाथों में लाठियां लेकर उसका पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही नूंह की सीआईए की टीम सादी वर्दी में हथियारों से लैस होकर तीन गाड़ियों में फरीदाबाद के चाचा चौक स्थित बिट्टू के घर पर पहुंची तो टीम को देखते ही बिट्टू बजरंगी भागने लगा। पुलिसकर्मी भी बिट्टू के पीछे भागने लगे। इस दौरान भारी भरकम शरीर वाला बिट्टू आगे भागता दिखाई दे रहा है, उसके पीछे पुलिस की के सदस्य भागते हुए दिख रहे हैं।

यह नजारा देखकर गली में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग भागने लगे। भाग-दौड़ के बाद पुलिस ने बिट्टू को पकड़ लिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिट्टू को पुलिस ने पकड़ा और वापस लेकर आ रही है।

Shyam Meera Singh
@ShyamMeeraSingh
“बिट्टू बजरंगी हमारा कार्यकर्ता नहीं है”- विश्व हिंदू परिषद

(नूह मामले में दंगा फैलाने के आरोपी बिट्टू बजरंगी को कल ही पुलिस ने अरेस्ट किया है)

BITTU SHARMA- ईश्वर पर निर्भर ‏بٹو شرما
@common000786
जैसे इस बिट्टू बजरंगी के पिछ!वाड़े पर बीजेपी और हिंदुत्ववादी दलों ने लात मा!री है ना, वैसे ही कटटर भक्तों के साथ भी यही करेंगे ये लोग..

Vijay Shanker Singh IPS Rtd
@vssnathupur
VHP ने बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि, उसका बजरंग दल से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह प्रवित्ति एक संगठित आपराधिक गिरोह की तरह है जो, अपने आदमी के फंसते ही, उससे अपने सम्बन्धों से इंकार कर देता है।

 

 

सरकारी कार्य में डाली थी बाधा
बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूह में अवैध हथियार अधिनियम, आईपीसी की धारा 148/149/332/353/186/395/397/506 IPC के अंतर्गत मामला दर्ज था। बिट्टू और अन्य नूंह में महिला पुलिस अफसर के सामने तलवार और हथियारों से प्रदर्शन किया था। उसे समझाया गया लेकिन उसने सरकारी कार्य में बाधा डाली।

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था संभाल रही नूंह की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊषा कुंडू के बयान पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था। बिट्टू को पुलिस की टीम ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम उसके साथियों की तलाश में जुटी है। बिट्टू को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

नूंह हिंसा का मामला
हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 जुलाई को ब्रज मंडल निकालने की प्रशासन से परमिशन ली गई थी। ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव हो गया। देखते ही देखते यह दो समुदायों की हिंसा में तबदील हो हई। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने सैकड़ों वाहनों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान नूंह के साइबर थाने पर भी हमला हुआ। हिंसा में फायरिंग हुई। पुलिस पर भी हमला हुआ। नूंह के बाद सोहना और फिर गुरुग्राम में हिंसा का आग फैल गई। फरीदाबाद को भी हिंसा की आग ने चपेट में लिया।

कौन है बिट्टू बजरंगी
हरियाणा के ही फरीदाबाद के रहने वाले बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। हनुमान भक्त होने के कारण लोग उसे बिट्टू बजरंगी कहने लगे। अब वह इसी नाम से जाना जाता है। खुद को गोरक्षक बताने वाला बिट्टू बजरंगी गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है। इस संगठन ने ही ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर वितरित किए थे।