बिहार में सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के कयास अब भी जारी हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इन सबके बीच शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी नेताओं की तरफ से बयानबाज़ी हुई.
हालांकि स्पष्ट तौर पर किसी नेता ने अपना रुख़ साफ़ नहीं किया.
नीतीश कुमार भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिना तेजस्वी यादव के पहुंचे. जब इस बारे में नीतीश कुमार से पूछा गया तो वो बोले- जो नहीं आए हैं, उन्हीं से पूछिए.
नीतीश कुमार की जेडीयू, तेजस्वी यादव की आरजेडी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
इसी गठबंधन का हिस्सा अखिलेश यादव की सपा भी है.
बिहार में हो रही सियासी हलचल के बारे में जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो वो बोले- कोई सुगबुगाहट नहीं है, हमें उम्मीद है कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे. नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मज़बूत करेंगे.
#WATCH | Kannauj, UP: On being asked if Bihar CM Nitish Kumar will be joining NDA, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "We hope that Nitish Kumar will not go to NDA. He will strengthen the INDIA alliance." pic.twitter.com/Tc8rdnzBxG
— ANI (@ANI) January 26, 2024