देश

“नीतीश जी आपने बीस साल से बिहार में क्या किया? आज भी बिहार में बड़ी संख्या में पलायन होता है!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राजनीति में अहंकार की कोई जगह नहीं होती है और अहंकार को जनता ही समाप्त करती है.

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई है.

इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी यादव की तरफ देखते हुए कहा, “पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया है. तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया.”

नीतीश के इस बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “नीतीश जी बीस साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. अगर वो अभी कह रहे हैं कि बिहार में क्या था, तो आपने बिहार में क्या किया? आज भी बिहार में बड़ी संख्या में पलायन होता है, बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर निल बटा सन्नाटा है, पुल का उद्घाटन होता और दूसरे ही दिन वह पुल ढह जाता है.”

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि सर्वे ये दिखा रहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय उम्मीदवार हैं, वो नीतीश से ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसलिए चुनावी साल में ऐसी बातें सुनने को मिलती रहेंगी.

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और साल 2020 के विधानसभा चुनावों में तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर थी, हालांकि उन चुनावों में आरजेडी कुछ सीटों से राज्य में सरकार बनाने से चुक गई थी.