देश

नीतीश कुमार ने कहा-हम सब लोग इनके साथ रहेंगे, इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे

नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा वे पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.

उन्होंने कहा, “इधर-उधर कोई करना चाहता है, उसको कोई लाभ नहीं है. इसलिए मैं आपका (नरेंद्र मोदी) अभिनंदन करता हूं. आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे… हम सब लोग इनके साथ रहेंगे. इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे.”

नीतीश ने कहा, “बहुत ही खुशी की बात है कि दस साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि अगली बार ये सब पूरा कर देंगे.”

उन्होंने कहा, “हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे…इस बार हम देखे हैं कि कुछ लोग इधर उधर जीत गए हैं. अगली बार सब हारेंगे. हमें पूरा भरोसा है. ये सब बिना मतलब की बात बोल बोलकर क्या किया है. ये सब कोई काम किया है. उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है. देश की कोई सेवा नहीं की है.”

नीतीश कुमार ने कहा, “मेरा आग्रह है कि आपकी शपथ हो जाए. आप रविवार को करने वाले हैं. हम चाहते थे कि आज ही ये काम हो जाता, लेकिन आपकी जब इच्छा है, जितना तेजी से काम हो जाए, उतना अच्छा है.”