खेल

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त हासिल की!

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

खेल ख़त्म होने तक भारत ने 114 ओवरों में सात विकेट पर 321 बनाए.

रवींद्र जडेजा (66 रन) और अक्षर पटेल (52 रन) अर्द्ध शतक जड़ते हुए क्रीज़ पर बने हुए थे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक (120 रन) जड़कर अपने करियर में एक और रिकॉर्ड शामिल कर लिया.

रोहित कैप्टन रहते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट मैच, एक दिवसीय क्रिकेट और टी-20 में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फ़ी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. जबकि पैट कुमिंस और नाथन लियोन ने एक एक विकेट झटका.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे.

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट लेकर कंगारू टीम को बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया.

बॉर्डर-गवास्कर ट्राफ़ी टेस्ट सिरीज में भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सामने कभी हारा नहीं है.