दुनिया

नाइजेर में सैनिक बग़ावत, राष्ट्रपति को गिरफ़तार करने के कुछ ही घंटों में उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया गया!

नाइजेर में एक बड़ी घटना हुई है जहां सैनिकों ने बग़ावत करते हुए राष्ट्रपति मुहम्मद बाज़ोम को बर्ख़ास्त करते हुए कर्फ़्यू का एलान कर दिया है।

जनरल अब्दुर्रहमान ने जिन्हें सैनिक घेरे हुए खड़े थे एलान किया कि हम देश की सेना हैं और हमने देश की हिफ़ाज़त का फ़ैसला किया है और यह फ़ैसला देश में सुरक्षा, सामाजिक और आर्थिक बदहाली की वजह से किया गया है।

जनरल अब्दुर्रहमान ने कहा कि सैनिक परिषद देश की सभी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगी और विश्व समुदाय को अपदस्थ नेतृत्व की जान माल की हिफ़ाज़त का आश्वासन दिलाती है।

सैनिक कमेटी ने एक बयान जारी करके सारे मंत्रालयों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और विदेशों से कहा है कि वे नाइजेर के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें।

इससे पहले मीडिया में रिपोर्टें आई थीं कि नाइजेर की स्पेशल फ़ोर्स का एक दस्ता पश्चिमी भाग से देश की राजधानी नियामी पहुंच गया है। सैनिकों ने कुछ घंटों के भीतर महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों को अपने नियंत्रण में ले लिया और सैनिक बग़ावत का एलान कर दिया।

प्रेज़िडेंशिंयल गार्ड ने इससे पहले ही राष्ट्रपति को गिरफ़तार कर लिया था। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बयान आया कि सेना को प्रेज़िडेंशियल गार्ड से निपटने के लिए बुलाया गया है।

इस बीच सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों ने राष्ट्रपति के समर्थन में प्रदर्शन किए।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राष्ट्रपति बाज़ोम को तत्काल रिहा किया जाए जबकि सुरक्षा बलों ने हवाई फ़ायरिंग करके प्रदर्शन कारियों को दूर किया।

कुछ मीडिया संस्थानों में नाइजेर के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि इस सब के पीछे प्रेज़िडेंशियल गार्ड के चीफ़ उमर शैयानी का हाथ है जो दस साल से इस पद पर थे और राष्ट्रपति उन्हें अब इस पद से हटाना चाहते थे।