उत्तर प्रदेश राज्य

नवरात्रि के शुभ अवसर पर पलिया विधायक रोमी साहनी ने ग़रीब ज़रूरतमंदो को दी एक लाख रुपये की आर्थिक मदद : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
==============
नवरात्रि के शुभ अवसर पर पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीब जरूरतमंदो को दी 100000 एक लाख रुपये की आर्थिक मदद।

शाहजहांपुर।

नवरात्रि के अवसर पर पलिया क्षेत्र के गरीबों को विधायक रोमी साहनी ने दिए 100000 एक लाख रुपये, ग्राम शंकरपुरवा ग्रामसभा त्रिलोकपुर में मृतक रामगोपाल लोध पुत्र मनीराम की पत्नी धनदेवी को विधायक ने दी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, करन वर्मा पुत्र उत्तम धरमू को इलाज के लिए दिए *10000 दस हजार रुपये, *पलिया की कमला देवी को इलाज के लिए दी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक मदद, भीरा क्षेत्र की कामिनी को इलाज के दिये *10000 दस हजार रुपये,* ग्रामसभा भरिगवां के मजरा ढाकनपुर में मृतक सुनील राठौर की पत्नी राधा देवी को दी *5000 पांच हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, मझगई क्षेत्र की रेखा देवी को दिए *5000 पांच हजार,* विश्वनाथ पुत्र चंद्रभान ग्राम भानपुरी को दिए 2500 पचीस सौ रुपये, दुलारी पत्नी रामप्रताप लैलूंनगर को दिए 2 दो हजार, जितेंद्र यादव पुत्र मुकुल यादव पटीहन को दिए 2 दो हजार, मानफार्म में चल रहे दुर्गा जागरण दिए रुपये, ग्राम कुरियानी में दुर्गा जागरण के लिए दिए,रामदेव पुत्र सोने लाल कुंवरपुर को दी आर्थिक मदद, नीबूलाल पुत्र रामलखन को दी आर्थिक सहायता, पूनम मौर्या पत्नी सौरभ को इलाज के लिए दिए 2 दो हजार रुपये की आर्थिक मदद, आशा देवी पत्नी आशाराम पलिया को दी आर्थिक मदद, ग्राम लगदहन की सरस्वती पत्नी रामविलास को इलाज के लिए दिए 3000 तीन हजार रुपये, गौरव मिश्रा पुत्र अनुज पुनर्भु ग्रंट को फीस के लिए दिए 2 दो हजार, भीरा की सावित्री के बेटे की फीस के लिए दी आर्थिक सहायता, पूजा राणा पत्नी सागर लाल सिंगाही खुर्द को 2 दो हजार रुपये की सहायता दी, पलिया के मो0 बरबन्डा में दुर्गा जागरण में दिए, भीरा दुर्गा जागरण में दिए,पलिया में चल रहे दुर्गा जागरण में दिए, रामकुमारी पत्नी रामगोपाल ग्राम सरखना को इलाज के लिए विधायक ने दी 2 दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता, सोनी, निशा को दी आर्थिक सहायता, मो0 टेहरा शहरी की रेनू पुत्री अजीत को फीस के लिए दिए 3000 तीन हजार रुपये, पूनम पत्नी अमीश ग्राम अतरिया को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी, कुकरा में अशोक को दुर्गा जागरण के लिए दिए रुपये, दौलतपुर ग्रंट न0 10 में दुर्गा जागरण के लिए रामकुमार गुप्ता को दिए रुपये, ग्राम चूराटांडा ओमवती पत्नी श्रीराम की बेटी की शादी के लिए विधायक ने दी आर्थिक सहायता, श्रीनगर की फूलमती सहित अन्य महिलाओं को भी विधायक रोमी साहनी ने आर्थिक सहायता दी