विशेष

नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है – @yadavakhilesh

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है।

जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है।

ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।

News24
@news24tvchannel

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, 112 पर आई कॉल से मचा हड़कंप

◆ पुलिस ने कॉल करने वाले आठवीं के छात्र को पकड़ लिया

प्रयागराज

➡इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला

➡प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को लेकर फैसला

➡हाईकोर्ट ने कहा इसे दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता

➡कोर्ट ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ चल रही कार्रवाई रद्द की

➡निचली कोर्ट में चल रही आपराधिक कार्रवाई रद्द की

➡पीड़िता ने कोर्ट में प्रेम-प्रसंग में रहने की बात कही थी

➡मर्जी से बने शारीरिक संबंध को रेप नहीं कह सकते- कोर्ट

➡संतकबीर नगर के जियाउल्ला के खिलाफ दर्ज हुआ था केस

AAP
@AamAadmiParty
देश की जनता को कैसे ठगा जाता है,
ये कोई मोदी जी से सीखें!

#MahilaBevakoofBanaoBill का सारा खेल समझिए….

मोदी जी ने आज संसद में महिला आरक्षण बिल तो पेश करवा दिया मगर….

👉 आने वाले चुनावों में महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलने वाला

अब आप पूछेंगे तो किन चुनावों से आरक्षण मिलना शुरू होगा?

👉 ये बात मोदी जी ने बताने से साफ़ इंकार कर दिया है. मोदी जी की नियत साफ़ है……

“झूठ बोलो, बार बार झूठ बोलो, जितना बोल सकते हो उतना झूठ बोलो”

👉 जब तक नई जनगणना और परिसीमन नहीं होता तब तक कोई आरक्षण नहीं मिलने वाला।

ये मत पूछना, जनगणना और परिसीमन कब तक होगा….क्योंकि इसका जवाब ‘किसी को नहीं पता..’

मोदी जी का नारा है:

“महिला आरक्षण लाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे….”

👉ना महिलाओं को इन चुनावों में आरक्षण देंगे

👉ना आरक्षण कब से मिलेगा इस बात का कोई जवाब देंगे

अगर नीयत होती तो 2024 चुनाव में ही Lok Sabha में 1/3 सीटें महिलाओं को दे देते।

BJP Brijbhushan की पार्टी है, महिला विरोधी पार्टी है, इन्हें महिलाओं के Well Being में कोई interest नहीं।

हमारी प्रधानमंत्री Modi से मांग है:

Delimitation और Census का इंतज़ार ना करके महिलाओं का आरक्षण 2024 के चुनाव से ही किया जाएं

दिल्ली

➡लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

➡महिला आरक्षण बिल पर बोलीं डिंपल यादव

➡SC/ST, OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले- डिंपल

➡चुनाव के समय BJP को इस बिल की याद आई- डिंपल

➡सरकार बताए कि जनगणना कब होगी – डिंपल

➡देश में जातिगत जनगणना कब होगी- डिंपल यादव

➡देश में परिसीमन कार्य कब कराया जाएगा- डिंपल

➡महिलाओं को उनका हक कब देगी सरकार- डिंपल.