देश

नफ़रत के लिए मुस्लिम नाम का सहारा : रवीश कुमार की रिपोर्ट देखिये

 

नफ़रत के लिए मुस्लिम नाम का सहारा

Ravish Kumar Official

===========
Jan 4, 2024 
यह वीडियो उन लोगों के लिए है जिनके बीच लगातार मुसलमानों से नफरत का सिलेबस पढ़ाया जाता रहा है। नफरत फैलती रहे इसकी कल्पना में ओम प्रकाश मिश्रा ने ज़ुबैर ख़ान और ताहर सिंह ने असलम अंसारी के नाम से ईमेल अकाउंट बना लिया।यूपी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है मगर गिरफ्तारी से पहले जब ऐसी ख़बरें छपती हैं तो पढ़ने वालों के मन में किसी समुदाय के प्रति धारणा बदल जाती होगी कि इस समुदाय से आतंक का ख़तरा है। जबकि इस केस से साफ है कि ख़तरा ओम प्रकाश मिश्रा और तहर सिंह जैसे युवाओं से है गौ रक्षा और मुसलमानों से नफरत के नाम पर फैलाए जा रहे ज़हर ने यूपी के गौंडा ज़िले के इन दोनों युवाओं को जेल में पहुंचा दिया और ये अपराधी बन गए। आज के हमारे वीडियो को ध्यान से देखिए, यह पहला मौका नहीं है, देश भर में इस तरह की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। एक साज़िश के तहत नफरत का ज़हर फैलाया जा रहा है और समाज के लड़कों को दंगाई बनाया जा रहा है। यह एक प्रोजेक्ट है जिसे पूरा करने के लिए इस देश में कितने संगठन, कार्यकर्ता और नेता पैदा हो गए हैं, इसे समझनेे के लिए यह वीडियो पूरा देखिए।