उत्तर प्रदेश राज्य

नगर परिषद बैकुंठपुर में ध्वजा रोहण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया, अध्यक्षा मीना तीरथ गुप्ता ने किया ध्वजारोहण : माखन सिंह पटेल की रिपोर्ट

Makhan Singh Patel
===========
*बैकुण्ठपुर की नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्षा मीना तीरथ गुप्ता ने किया ध्वजारोहण*//
*बैकुण्ठपुर सीएमओ निधि सिंह राजपूत के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की हुई शुरुआत*//

नगर परिषद बैकुंठपुर में ध्वजा रोहण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बता दें कि जहाँ प्रातः से ही नगर में बारिश की झड़ी लगी रही वही नगर परिषद बैकुण्ठपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ बारिश होने साथ भी बड़े उत्साह से मनाया गया है। कार्यक्रम में जहाँ नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना तीरथ गुप्ता ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता और माल्यार्पण से स्वागत किया। वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बैकुण्ठपुर निधि सिंह राजपूत द्वारा स्वागत भाषण के साथ नगर के विकास एवं योजनाओ का वाचन कर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा एवं पार्षदो के साथ ही नगरवासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं बताया गया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बैकुंठपुर अध्यक्षा मीना तीरथ गुप्ता रहीं और विशिष्टि अतिथि नगर परिषद बैकुंठपुर बृजेंद्र भुजवा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष तथा तीरथ गुप्ता रहे जबकि अध्यक्षता में गोकुल प्रसाद गुप्ता मीसाबंदी मौजूद रहे आभार अरूण गुप्ता पूर्व पार्षद ने किया। कार्यक्रम में सभी वक्तताओं ने कहा कि देश के आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं यह पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम और गौरव का क्षण है।

इस स्वर्णिम अवसर पर पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव मना रहा है यह अवसर हमें हमारे देश के लिए बलिदान दिए लाखों बलिदानियों के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाता है। जहां भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवनिर्वाचित अध्यक्षा के पति तीरथ गुप्ता (लालजी) ने नगर वासियों को आजादी पर्व की बधाई संदेश देते हुए कहे कि वर्ष 2024 तक आवास योजना के लिए सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलेगा कोई पात्र हितग्राही नहीं छूटेगा साथ ही उन्होंने कहा कि कि नगर में जो अधूरे कार्य पड़े हैं उन्हें अतिशीघ्र पूरा कराया जाएगा और नवीन कार्य के लिए कदम बढ़ाया जाएगा वही वार्ड 1आम आदमी पार्टी के पार्षद बृजलाल कुशवाहा मंच के माध्यम से कहा कि नगर परिषद में शासकीय योजनाओं को लेकर कई हितग्राही वंचित है और नगर में स्वास्थ्य उच्च शिक्षा पानी बिजली सड़क को लेकर नगर में समस्या है इस पर सभी नवनिर्वाचित पार्षद को नगर विकास पर अमल करना चाहिए वही अरुण गुप्ता भाजपा के युवा नेता ने भी मंच के माध्यम से हितग्राहियों के कार्य को लेकर अपना संवाद प्रकट किया और कहा पात्र हितग्राहियों का समय से कार्य पूरा कराया जाए जिससे हितग्राहियों को असुविधा ना हो सके वही आजादी पर्व के कार्यक्रम में मौजूद पार्षदों सहित अतिथि जन भी अपनी अपनी बातें रखी इस अवसर नगर परिषद के लेखापाल वंशराज सिंह कमलनयन मिश्रा अंकुर दिक्षित वीरेंद्र विक्रम सिंह धीरेन्द्र भैयालाल साकेत सत्यनारायण शुक्ला दलवीर नितेश नितिन अजय केवट शिवसम्पत कपूर व सफाई मित्र सहित समस्त स्टाफ कर्मचारी तथा वार्डों के नवनिर्वाचित नगर परिषद के पार्षदों में रेनू सिंह बृजलाल कुशवाहा रमा गुप्ता तारावती बृजेश बरेठा मनोज वंशकार रीता सोनी अंकिता गुप्ता बृजेन्द्र भुजवा रजनी गुप्ता तस्लीम खान वीरेंद्र सोनी रजिया बेगम कमला कुमारी साकेत व नगर के सैकड़ों नागरिक बन्धु मौजूद रहे