संसद भवन की नई इमारत में विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ़ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के कहे अपशब्दों पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उस वीडियो को साझा करते हुए ओवैसी ने लिखा, ”मेरा सुझाव है कि नरेंद्र मोदी इस वीडियो को जल्द अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.’
सोशल मीडिया पर अब वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली के लिए अपशब्द बोलते हुए सुना जा सकता है.
ओवैसी ने आरोप लगाते हुए लिखा, “इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था.”
वहीं दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दानिश अली ने कहा, ”जब मेरे जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति आज देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. नहीं तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर भी विचार कर रहा हूं.”
#WATCH | On BJP MP Ramesh Bidhuri's remarks, BSP MP Danish Ali says, "When this is the condition of an elected member like me then what will be the condition of a normal person. I hope, I will get justice, Speaker will conduct an enquiry or else with a heavy heart, I'm also… pic.twitter.com/5lMoLSkTEU
— ANI (@ANI) September 22, 2023