देश

नई मस्जिद कमेटी को लेकर लगातार 9 सप्ताह से भिड़े हुए हैं ”अल्लाह” वाले, विरोध जारी !वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

स्टेट रिपोर्ट राजस्थान धर्मेन्द्र सोनी,,,,नई मस्जिद कमेटी का विरोध जारी,
लगातार 9 सप्ताह से स्थानीय लोगों का विरोध,
कहा नई कमेटी को खारिज करे वक्फ बोर्ड,
उसके बाद ही मामले को लेकर हो सकेगी कोई वार्ता,

। जयपुर।
राजधानी जयपुर में मस्जिद रेजीडेंसी राईयान में नई कमेटी के गठन के मामले में विरोध होते हुए आज लगातार 9वां सप्ताह पूरा हो गया। नई कमेटी के विरोध आज मस्जिद के बाहर स्थानीय लोगों ने बुजुर्गों और हिजाब में महिलाओं के साथ मौन विरोध किया। आज जुमे की नमाज के बाद किये गए विरोध में स्थानीय लोगों ने मांग रखी कि राज्य सरकार मामले में दखल देकर स्थानीय लोगों की मांग पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

आज इस बात पर भी विरोध किया गया कि प्रस्तावित नई कमेटी द्वारा पजेशन से पहले ही लेटरहेड छपाकर मस्जिद में धार्मिक कार्य के संबंध में मस्जिद के ईमाम को एक पत्र जारी कर दिया गया, जो सही नहीं है। मामले को लेकर लोगों का विरोध है और अल्पसंख्यक मामलात विभाग निदेशक इस संबंध में एक विभागीय जांच भी कर रहे हैं।


आज विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों चेताया कि ये मामला जितना लंबा खिचेगा सरकार की उतनी ही फजिहत होगी। जब सबको नज़र आ रहा है कि यहां स्थानीय लोग किसी बाहरी कमेटी को पसंद नहीं कर रहे हैं तो बोर्ड उस कमेटी को खारिज क्यों नहीं कर रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया कि हमारा मकसद बिल्कुल भी ये नहीं हैं कि हम पुरानी कमेटी को ही जिम्मेदारी दिये रखना चाहते हैं।

कमेटी में स्थानीय लोग भी बदलाव चाहते हैं, लेकिन इसका फसैला मस्जिद के आसपास बसने वाले लोग करेंगे। यहां लोग राय मशौरा करते हुए स्थानीय और नमाजी परहेज़गार लोगों को कमेटी के लिए प्राथमिकता देते हुए नई कमेटी का गठन करना चाहते हैं।