मनोरंजन

धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, सनी देओल की ‘ग़दर 2’ के बाद राजवीर देओल ”Dono” के साथ क्रांति लाने वाले हैं!

अभिनेता सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता से जहां खूब खुश हैं, अब सनी दोएल अपने दूसरे बेटे राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ को भी लेकर काफी उत्साहित हैं। राजवीर देओल राजश्री बैनर के तले बनी फिल्म ‘दोनों’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर का मुहूर्त निकल आया है और जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेलर लॉन्च पर पूरा देओल परिवार राजवीर का हौसला बढ़ाने के लिए ट्रेलर लॉन्च में मौजूद रहेगा।

देओल परिवार के लिए यह साल बड़ा ही खास रहा है। दर्शको ने जहां धर्मेंद्र को निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक खास किरदार में देखा,वही अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए हिंदी सिनेमा में एक तरह से कारोबारी क्रांति ला दी। अब इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के कलाकार राजवीर देओल पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

राजश्री बैनर के तले बनी फिल्म ‘दोनों’ के जरिए निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या अपने निर्देशन पारी की शुरुआत कर रहे हैं। बीते जमाने की मशहूर अभनेत्री पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा भी राजवीर देओल के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। देखा जाए तो राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर बन रही इस फिल्म से तीन लोग हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं।

पिछले 75 साल में राजश्री प्रोडक्शन्स ने हिंदी सिनेमा में कई नई प्रतिभाओं को मौका दिया है। माना जा रहा है कि इस बार फिल्म ‘दोनों’ के जरिए अवनीश बड़जात्या, राजवीर देओल और पलोमा की तिगड़ी हिंदी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल को फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिए खुद लॉन्च किया था, लेकिन यह फिल्म कुछ खास सफल नहीं रही, ऐसी चर्चा है कि सनी देओल अपने बेटे करण देओल को फिर लॉन्च करने की तैयारी में हैं।