देश

धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, सत्बुद्धि यज्ञ से नहीं मानी गेहलोत सरकार तो वन कर्मियों ने कराया सामुहिक मुंडन : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

धरना प्रदर्शन ज्ञापन सत्बुद्धि यज्ञ से नहीं मानी गेहलोत सरकार तो वन कर्मियों की बात तो आज कराया सामुहिक मुंडन, करा सरकार का चौथा,यानी मौजूदा सरकार का राम नाम सत्य, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में वन विभाग द्वारा आज चोथे दिन राजस्थान सरकार को अपनी वाजीब हक की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन सत्बुद्धि यज्ञ भी किया लेकिन धुर्तराष्ट व गांधारी की तरह गेहलोत सरकार अंधी बनी रही व लोक सेवको की बात नहीं मानी तो वन विभाग के कार्मिकों ने आज चोथे दिन सामुहिक मुंडन संस्कार कर सरकार का चौथा मनाया देखना यह होगा कि इन वन विभाग के कार्मिकों को की वाजीब हक के लिए विपक्षी दल भाजपा तथा भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी इन के दुख दर्द में कख भागिदार बनतीं है या नहीं यह तों वक्त ही बताएगा!