देश

दौसा : मनरेगा में हो रही धांधली, नहीं मिला रहा ज़रूरतमंदों को रोज़गार, आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

मनरेगा में हो रही धांधली नहीं मिला रहा जरूरतमंदों को रोजगार, ग्रामीण लगा रहे आरोप

मनरेगा में हो रही धांधली नहीं मिला रहा लोटवाडा गांव के लोगों को रोजगार, ग्रामीण लगा रहे आरोप
आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर

कालोता ,(कुण्डल) दौसा जिले की ग्राम पंचायत जोपांडा के लोटवाडा गांव में मनरेगा के कामों को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है पंचायत समिति सदस्य केलाश चन्द्र बैरवा ने बताया कि पंचायत के इस कार्यकाल में गांव के लोगों को तीन साल में मात्र 45 दिन का रोजगार मीला है वो भी दो साल से गांव में नरेगा कार्य नहीं चल रहा है नरेगा कार्य को लेकर ग्राम पंचायत के अधिकारियों व सरपंच जन प्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया गया पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने पंचायत प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों की शिकायत है कि इस योजना में जमकर धांधली की जा रही है। इससे जरूरतमंद रोजगार से वंचित हैं। लोटवाडा गांव के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में धांधली का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत है कि मनरेगा के कार्य केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गए है। मौके पर ना कार्य होता है ना मजदूर मिलते हैं।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर

लोटवाडा गांव में मनरेगा के कामों को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। उनकी शिकायत है कि इस योजना में जमकर धांधली की जा रही है। इससे जरूरतमंद रोजगार से वंचित हैं। पंचायत जोपांडा के लोटवाडा गांव के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में धांधली का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत है कि मनरेगा के कार्य केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गए है। मौके पर ना कार्य होता है ना मजदूर मिलते हैं। निर्धन लोगों को रोजगार नहीं मिलने से उनका हक छीना जा रहा है। ।

प्रेम देवी बैरवा ने कहा की चार पांच साल से बारिश नहीं होने से बोरिंग व कुओ का पानी सुख जाने से खेती बाड़ी चोपट हों गई है सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा कार्य नहीं चलने से ग्रामीण रोजगार से वंचित हैं गांव के लोगों को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है कोरोना कार्य काल में भी गांव के लोगों को नाम मात्र का रोजगार मीला इस मंहगाई के दौर में बच्चों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है अब बच्चों का भरण पोषण केसे करें हमने इसके बारे में कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के पास जाकर नरेगा कार्य गांव में चलवाने के लिए गुहार लगाई फिर भी आज तक ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है

ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव में मनरेगा कार्य नहीं चलाया तो जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा इस मौके पर उगन्ती देवी बैरवा, रुकमणी देवी, मनीषा देवी, प्रेम देवी,केला देवी,गुलाब लक्ष्मी, अनीता, सुनीता, विमला,भोती मीणा, उगन्ती,कमोद,कमला,पुनी, रजनी,वाली, रामु बैरवा, विनोद बैरवा, लल्लू प्रसाद रामराय रमेश चंद्र,राजु,नरेश,सिताराम गुर्जर आदि मौजूद थे