देश की आर्थिक हालत इस समय बहुत ज़यादा ख़राब है, चीज़ें अब क़ाबू से बाहर जाने लगी हैं, जानकारी के मुताबिक रिज़र्व बैंक एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ाने जा रहा है, इसके बाद एक बार फिर से आम आदमी पर बोझ आ जायेगा, उसका बैंकों से लिया हुआ क़र्ज़ महंगा हो जायेगा, विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों की पढाई पर भारी बोझ आ जायेगा, RBI ने कहा है कि दो हज़ार के 54 करोड़ नोट ग़ायब, 500 के 1626 करोड़ नोट सर्कुलेशन से ग़ायब हो गए
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के हिसाब से 500 एवं 2000 के क़रीब 1680 करोड़ नोटों का RBI के पास हिसाब नहीं…कुल 9.21 लाख करोड़ रूपये गायब!
लेकिन भक्त और गोदी मीडिया का फ़ोकस सिर्फ़ चीतों के नामकरण पर रहेगा!
Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
अगर एक एक भर्ती से हज़ारों नकलची चुन कर सेवा में आ जाएँगे तो राज्य का भविष्य खतरे में आ जाएगा।
जिसकी नींव ही भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी हो वह कर्मचारी अपने पद के साथ भला न्याय जैसे कर पाएगा?
सॉल्वर गैंग इनका पद पर आने के बाद भी दुरुपयोग करते रहेंगे, ब्लैकमेलिंग भी संभव है।
Ranvijay Singh
@ranvijaylive
यूपी के आगरा में फर्नीचर व्यापारी साजिद का काम ठप था. बहुत कोशिश की, काम न बना.
आर्थिक तंगी ने जकड़ लिया, कल ट्रेन से कटकर जान दे दी.
–
यूपी के कन्नौज में किसान रक्षपाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उधार लिया, लेकिन तंगी से उबर न पाए.
कल गांव के बाहर गमछे से फंदा बनाकर झूल गए.
Aadesh Rawal
@AadeshRawal
कांग्रेस अध्यक्ष की संभावनाओं पर बात कर लेते है।
अशोक गहलोत- राजस्थान की घटना के बाद संभावना कम है। कांग्रेस अध्यक्ष की नाराज़गी मुख्य वजह है। मलिका अर्जुन खरगें- जब गांधी परिवार से बाहर के नेता को कांग्रेस की कमान सौंपने की बात हुई थी तो गहलोत और खरगें के ही नाम थे।
Wayanad, feels like home!#BharatJodoYatra pic.twitter.com/BOg59azOtz
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) September 28, 2022