देश

दो बाइकों की भिड़ंत, दो सगे भाई और जीजा-साली की मौत !वीडियो! : राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

बांसवाड़ा धर्मेन्द्र सोनी ,खबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से आंबापुरा के नापला डेरी गांव में दो बाइकों की भिड़ंत, दो सगे भाई और जीजा साली की मौत

बांसवाड़ा। अबापुरा थाना क्षेत्र के नापला डेरी गांव के बस स्टैंड के निकट बुधवार रात्रि में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। बुधवार रात्रि में करीब 10:00 बजे हुई इस भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नापला डेरी निवासी दो सगे भाई प्रभुलाल पुत्र देवा और कालू राम पुत्र देवा है। जबकि इनका तीसरा भाई दिनेश गंभीर रूप से घायल है और उपचार के लिए एमजी अस्पताल में भर्ती है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार नापला डेरी निवासी तोलाराम पुत्र हुरतेंग की मौत हो गई है। दूसरा मृतक हड़मतिया निवासी तोलाराम का जीजा है। आंबापुरा थाना पुलिस ने रात्रि में ही कार्यवाही शुरू कर दी है।

महात्मा गांधी अस्पताल में पहुंचे कालूराम डिंडोर ने बताया कि बुधवार रात्रि में करीब 10:30 बजे गांव के ही बस स्टैंड के पास में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवक दिनेश गंभीर रूप से घायल है जो उपचार के लिए एमजी में भर्ती है। कालूराम ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया और पुलिस को भी तत्काल सूचना दी गई। आबापुरा थानाधिकारी गजवीर सिंह रात्रि में करीब 11: 30 बजे मौके पर पहुंचे और उसके बाद एमजी अस्पताल भी आए हैं।

अस्पताल लाए तब मौत का पता चला
कालूराम ने बताया कि हम तो सभी घायलों को एमजी अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद चार को मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल इन सभी की डेड बॉडी अस्पताल की मोर्चरी में रखी है। हम घर वाले आएंगे उसके बाद ही पूरी जानकारी होगी और वही रिपोर्ट देंगे। तब आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी।

डीएसपी बोले जांच के आदेश
जब इस संबंध में हमने डीएसपी सूर्यवीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा रात में घटना की जानकारी मिली तो तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। थानाधिकारी गजवीर से पूरे मामले की स्वयं जांच करेंगे। मैं भी घटनास्थल पर जाऊंगा और परिजनों से भी बातचीत की जाएगी।