दुनिया

दो जांबाज़ फ़िलिस्तीनियों ने चार इस्राईलियों को मौत के घाट उतारा!

अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक स्थित एक अवैध ज़ायोनी बस्ती के पास दो फ़िलिस्तीनियों ने फ़ायरिंग करके कम से कम चार ज़ायोनियों को मौत के घाट उतार दिया।

इस्राईली सैनिकों और अवैध बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों के अत्याचारों के जवाब में मंगलवार को दो फ़िलिस्तीनी युवकों की कार्यवाही में चार इस्राईली घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाज़ुक है।

मैगन डेविड एडम आपातकालीन सेवा ने एक बयान में कहा कि घायलों में से दो की हालत बहुत नाज़ुक है, इसलिए फ़िलिस्तीनियों की फ़ायरिंग में मरने वाले ज़ायोनियों की संख्या बढ़ सकती है।

इस्राईली सेना ने हमलावर दोनों फ़िलिस्तीनी युवकों को शहीद करने का दावा किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, हमलावर फ़िलिस्तीनी युवक एक कार में सवार होकर अवैध ज़ायोनी बस्ती के निकट स्थित पैट्रोल पम्प पर पहुंचे और उन्होंने वहां फ़ायरिंग शुरू कर दी।

अवैध बस्ती में रहने वाले चार ज़ायोनियों को मौत के घाट उतारने वाले फ़िलिस्तीनी युवकों की पहचान 24 वर्षीय ख़ालिद मुस्तफ़ा सबाह और 26 वर्षीय मोहन्नद फ़ालेह शादेह के रूप में हुई है।

ज़ायोनी प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने इस घटना के बाद फ़िलिस्तीनियों को धमकी देते हुए कहा है कि हम इसका बदला ज़रूर लेंगे। जो भी हमें नुक़सान पहुंचाएगा, उसे क़ब्र में या जेल में होना चाहिए