देश

देश में बच्चो के आधार कार्ड अब उनके घर पर ही बन सकेंगे

India Post
@IndiaPostOffice
बच्चे का आधार कार्ड बनाना अब हुआ आसान!
डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा के साथ, घर बैठे सुविधा का लाभ उठाएं

TRUE STORY
@TrueStoryUP
देश में बच्चो के आधार कार्ड अब उनके घर पर ही बन सकेंगे।
@IndiaPostOffice
ने X पर डाक विभाग की इस डोर स्टेप सेवा के शुरू होने की जानकारी दी। घर बैठे डाक तार विभाग की इस सुविधा का लाभ उठाने को कहा गया। मगर इंडिया पोस्ट ऑफिस के इस ट्वीट पर देश के कोने कोने से शिकायतों का अम्बार लग गया। 100 से भी ज्यादा लोगो ने आधार कार्ड बनाने या अपडेट के बदले 500 ₹ से ज्यादा वसूल किए जाने की शिकायत की।