देश

देश में जल्द ही नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए लागू हो जाएगा : मोदी सरकार के मंत्री शांतनु ठाकुर

मोदी सरकार के मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि देश में जल्द ही नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो ऐसा राजनीतिक वजहों से ऐसा कर रहे हैं. शिपिंग और पोर्ट्स मंत्री शांतनु ठाकुर ने पिछले रविवार को कहा था कि देश में एक सप्ताह में सीएए लागू हो जाएगा.

शांतनु ठाकुर ने अपना ये बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद दिया था, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी ने मौका देख कर चुनाव से पहले सीएए का मुद्दा उठाया है.

उन्होंने कहा था कि जब तक वो जीवित हैं तब तक पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होने दिया जाएगा. कोलकाता में एक कार्यक्रम के बाद ठाकुर ने पत्रकारों से कहा,”सीएए देश की मांग की है. विपक्ष के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.”

सीएए 2019 में लाया गया था जिसके मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जिन्होंने लंबे समय से भारत में शरण ली हुई है.