Priyanka Gandhi Vadra
============
·
देश की आधी से ज्यादा संपत्ति 1% लोगों की तिजोरी में भर दी गई है। आम जनता कंगाल हो रही है, भाजपा के मित्र मालामाल हो रहे हैं। 70 करोड़ जनसंख्या के पास जितनी संपत्ति है, उससे ज्यादा संपत्ति सिर्फ 21 लोगों के पास इकट्ठा हो गई है। जिस समय 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए, उस समय चंद पूंजीपतियों की रोजाना कमाई 3,608 करोड़ रुपये रही। यह असमानता देश को कहां ले जाएगी? महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट इसी गैर-बराबरी का नतीजा हैं।
#BharatJodoYatra इस असमानता के खिलाफ देश के आम लोगों की आवाज है।