देश

देश का ‘‘भगवाकरण’’ करके नशे की समस्या को हल किया जा सकता है : लोकसभा में भाजपा सांसद गोपाल चिनय्या शेट्टी

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गोपाल चिनय्या शेट्टी ने मंगलवार को दावा किया कि देश का ‘‘भगवाकरण’’ करके नशे की समस्या को हल किया जा सकता है।.

शेट्टी ने देश में मादक द्रव्यों के इस्तेमाल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि जिस दिन 80 प्रतिशत लोग खुद को भाजपा से जोड़ लेंगे, सदन में ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। .

महाराष्ट्र से भाजपा सांसद गोपाल चिनय्या शेट्टी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि देश के “भगवाकरण” में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या को हल करने की क्षमता है। देश में मादक द्रव्यों के सेवन पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए शेट्टी ने कहा कि जिस दिन 80 प्रतिशत लोग खुद को भाजपा से जोड़ लेंगे, सदन में ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। बसपा सांसद दानिश अली को सप्ताह में एक बार भगवा वस्त्र पहनने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अच्छी और सच बोलने की आदत डालने में मदद मिलेगी. शेट्टी, जो निचले सदन में मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने आगे कहा कि अली को भगवा कपड़े पहने देखकर, उनके सभी समर्थक भी ऐसा ही करेंगे।

शेट्टी ने कहा, “जिस दिन इस देश का भगवाकरण हो जाएगा, सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।”

चर्चा के दौरान, लोकसभा सदस्य ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला।