देश

देशभर में रामनवमी के दौरान मस्जिदों, मुसलमानों पर भगवाधारी आतंकियों के हमले, पथरबाज़ी, आगज़नी : रिपोर्ट

देशभर में रामनवमी के दौरान कई शहरों में हिंसा की घटनाएं हुईं। महाराष्ट्र में रामनवमी की पूर्व संध्या से शुरू हुआ बवाल बाद में पश्चिम बंगाल और गुजरात में आगजनी में बदल गया। देशभर में हुईं इन घटनाओं में 22 लोगों के घायल होने की खबर है। हिंसा के इन मामलों में 74 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रामनवमी पर हिंसा कहां-कहां भड़की?

पश्चिम बंगाल में भगवाधारी उपद्रवियों ने फूंके वाहन

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पिछले दो दिन से हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। यहां रामनवमी जुलूस में भगवाधारी उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। जिले के शिबपुर इलाके में सड़क पर खड़े कई वाहनों में आग लगा दी गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। हिंसा के दौरान भगवाधारी आतंकियों ने पत्थरबाजी भी हुई। जानकारी के मुताबिक, घटना में कम से कम 12 लोग घायल हो गए जिनमें 10 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य की पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी हावड़ा में फिर पत्थरबाजी की घटना हुई।

हावड़ा में हिंसा के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मेरे आंख-कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा ना निकाली जाए। मैंने पहले ही कहा था कि रामनवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। वहीं, भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए अमिल मालवीय ने कहा कि ममता लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए रामनवमी के दिन धरना दिया। उन्होंने एक संप्रदाय विशेष के इलाके में शोभायात्रा ना निकालने की चेतावनी दी। इससे तनाव का माहौल बना।

गुजरात में दो शोभायात्राओं के दौरान भगवाधारी आतंकियों ने की पत्थरबाजी

गुजरात के वडोदरा शहर के दो इलाकों फतेहपुरा और कुंभारवाड़ा से गुजरने वाले दो जुलूसों पर कथित तौर पर पथराव किया गया। पुलिस ने बताया कि कम से कम दो लोग घायल हुए हैं लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। पथराव की घटना के बाद शहर में हिंसक झड़पों के बाद 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पत्थरबाजों की पहचान की है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनामा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

हिंसा की पहली घटना रामनवमी की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में हुई। यहां युवाओं के बीच हुई एक झड़प के बाद बुधवार की रात 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। घटना शहर के किरादपुरा इलाके में हुई, जहां एक प्रसिद्ध राम मंदिर है। पुलिस का कहना है कि मामले को एक घंटे में शांत करा दिया गया।हिंसा में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

महराष्ट्र में रामनवमी के जुलूस में भगवाधारी आतंकियों ने नाथूराम की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया

महाराष्ट्र के ही मलाड के मालवानी इलाके में भी दो समुदायों के बीच झड़प हुई। डीसीपी अजय बंसल ने बताया कि रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई थी, जिससे तनाव बढ़ गया। हालांकि पुलिस ने हालात को संभाला। झड़प में एक व्यक्ति घायल हुआ है। मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 300 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

राज्य में तीसरी घटना जलगांव जिले के पालधी में हुई जहां रामनवमी के जुलूस में तेज आवाज में गाने बजाने पर आपत्ति जताने के बाद दो समूह आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि जुलूस एक मस्जिद से गुजर रहा था, जहां लोग नमाज अदा कर रहे थे। झड़प में चार लोग घायल हो गए और 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


कर्नाटक में चाकूबाजी

कर्नाटक के हासन में एक मस्जिद के पास से रामनवमी का जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस ने कहा कि हमलों के दौरान चाकू लगने से दो लोग घायल हो गए। अभी स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है। शुरुआती जांच के बाद, पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Khurshid Ansari
@AnsariK786
मस्जिदों के ऊपर भगवा लहरा के, मोदी जी अपने संघी उपद्रवियों की बहादुरी की टेस्टिंग कर रहे हैं.??
या भारत के मुसलमानों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं.??

Sԋαԋʅα TαႦαʂʂυɱ
@ShahlaTweets
गुजरात – मस्जिदों में पत्थरबाज़ी करते नज़र आ रहें हैं शोभा यात्रा के युवक
इन्हें छूट है पूरी ये जो भी करे कोई करवाई ना होनी है ये अच्छे से जानते हैं
क्योंकि सजा और करवाई तो सिर्फ मुसलमान के लिए है बाकी पुरी दुनियां अंधी हो चुकी है 😡😡😡😡
ये है हमारे देश की लोकतंत्र की खूबसूरती

Брат
@1nvinci6l3
No, God ever asks you to hate your fellow human. If you have to chant the name of the God to hurt someone, then religion and God are only a defence. Unfortunately, people are more scared to hear the name of RAM and those Red Flags.

Seher_2.0
@__Se_her_1
विश्व हिंदू परिषद इतना बड़ा आतंकी संगठन बन चुका है की मुसलमानों को गाली देते हुए गुजरात पुलिस को भी धमकी दे रहा है बिना डर खौफ के ऑन कैमरा

@GujaratPolice

@Shamsher_IPS
कौन कौन सी दफाएं लगाई जाएंगी इस आतंकी पर दूसरे समुदाय को और पुलिस को धमकी देने पर?

Ashok Swain
@ashoswai
Hindu supremacists celebrating Ram Navami by screaming ‘Jai Shri Ram’ and by burning down Muslim-owned shops and houses in Kolkata, India.

𝑨𝑱𝑨𝒁…..
@AJAZ2907
वर्दी वालों अंधे,गूँगे,बहरे बन ही गए हो तो, वही पर कटोरा लेकर बैठ जाओ….न तुम में रीड बची है न तुम्हें तुम्हारे कर्तव्य का आभास है.!!