देश

देवेगौड़ा ने बताया, अब युवा पीढ़ी फ़ैसला करे, नीतीश कुमार, इस महान देश के सामने एक अच्छा विकल्प पेश कर सकते है

बिहार के ताज़ा सियासी घटनाक्रम ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को काफ़ी उत्साहित किया है. जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीट करके बताया है कि वो नीतीश कुमार के क़दम से क्यों उत्साहित हैं?

एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार अब लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं.

इस मुद्दे पर देवेगौड़ा ने ट्वीट कर लिखा है- मैं बिहार में जो हो रहा है, उसे देख रहा हूँ. इसने मुझे उन दिनों के बारे में सोचने को मजबूर किया जब जनता दल परिवार एक छत के नीचे थे. जनता दल ने देश को तीन प्रधानमंत्री दिए हैं. मेरी उम्र अब ज़्यादा हो गई है, लेकिन अब युवा पीढ़ी फ़ैसला करे, तो ये इस महान देश के सामने एक अच्छा विकल्प पेश कर सकती है.

एक समय देवेगौड़ा उस जनता दल का हिस्सा थे, जिसमें कभी वीपी सिंह और चंद्रशेखर जैसे दिग्गज नेता थे. देवेगौड़ा 1996 में जनता दल में रहते हुए ही प्रधानमंत्री बने थे. इसके अलावा विश्वनाथ प्रताप सिंह और इंदर कुमार गुजराल भी जनता दल में रहते हुए प्रधानमंत्री बने थे.

वर्ष 1988 में कई क्षेत्रीय पार्टियों और पुराने जनता पार्टी से अलग हुए कई पार्टियों को मिलाकर जनता दल का गठन हुआ था. कभी कांग्रेस की सरकार में अहम पदों पर रहे वीपी सिंह ने ही इस पार्टी का गठन किया था.

उस समय इस पार्टी में कई दिग्गज शामिल थे, जिनमें मुलायम सिंह यादव, जॉर्ज फ़र्नांडिस, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, राम विलास पासवान और नीतीश कुमार भी थे.

अब बिहार के ताज़ा घटनाक्रम में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक साथ आने पर पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने उम्मीद जताई है कि अगर जनता दल परिवार एक साथ आ जाए, तो देश को अच्छा विकल्प मिल सकता है.