TRUE STORY
@TrueStoryUP
देवेंद्र निकला मंदिर को उड़ाने की धमकी देने का षड़यंत्रकारी, अपने 2 कारिंदो से कराया था EMail
मुख्य आरोपी फरार, तलाश रही
@Uppolice
UP : अयोध्या मे नवनिर्मित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी की साजिश भारतीय किसान मंच और भारतीय गौसेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने रची, ताकि हाईलाइट हो जाए और सुरक्षा मिल जाए।लखनऊ में देवेंद्र तिवारी का पैरा मेडिकल कॉलेज है। यहां ओमपकाश मिश्रा व ताहर सिंह काम करते हैं। इन्होंने जुबैर खान और असलम अंसारी नाम से फर्जी ईमेल ID बनाई। फिर देवेंद्र तिवारी ने अपनी आईडी पर धमकी भरा ईमेल मंगवाया।फिर देवेंद्र तिवारी ने खुद को धमकी भरी ईमेल मिलने की बात ट्विटर पर सबको बताई, हाइलाइट होने के लिए। फिलहाल देवेंद्र तिवारी के दोनों कारिंदे पकड़े गए है।मास्टरमाइंड फरार है। उसकी तलाश जारी हैं।
Shivam Yadav
@ShivamYadavjii
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आतंकवादी ताहर सिंह और आशीष कुमार मिश्रा का मास्टरमाइंड देवेंद्र तिवारी को कपड़ो से पहचानो और बताओ ये आतंकवादी किस पार्टी से संबंध रखता है।