उत्तर प्रदेश राज्य

देवरिया : YouTube से तंत्र मंत्र सीखा…फिर 10 साल की मासूम बच्ची की गला काटकर बलि दी!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
यू ट्यूब से तंत्र मंत्र सीखा..फिर 10 साल की मासूम बच्ची की गला काटकर बलि दी, पुलिस ने किया दम्पत्ति को अरेस्ट

UP के देवरिया में तंत्र मंत्र के फेर में 10 साल की बच्ची अंशिका की गला काटकर हत्या कर दी गई। बच्ची के पिता के मामा शेषनाथ यादव व उसकी पत्नि सविता को एक सुराग के आधार पर पकड़ा गया तो ब्लाइंड मर्डर केस खुल गया। उत्तराखंड के रहने वाले शेषनाथ यादव व उसकी पत्नि सविता ने बताया की सपने में देवी ने कुवारी कन्या की बलि का संकेत दिया था। यदि यह बलि दें दी जाए तो उनका 22 साल का मानसिक अस्वस्थ बेटा ठीक हो सकता हैं। इसी लिए उन्होंने #YouTube पर तंत्र मंत्र सर्च किया और वीडियो देखी.. वीडियो में जैसे गला काटते दिखाया गया था, बच्ची को खेत में ले जाकर गला काट दिया।