नई दिल्ली: क्रिकेट को रेत की दिवार कहा जाता है जो बिल्कुल सही कहा जाता है क्योंकि इस खेल में कुछ पता नही चलता कब क्या हो जाये और कौन क्या करदे इस खेल में एक बात बिल्कुल साफ है कि जो अच्छा खेलता है वो नम्बर एक पर रहता है और जो नही खेलता उसकी कहीं गिनती नही होती है।
इसी वजह से दुनिया मे सुपर पॉवर कहलाये जाने वाले देश अमेरिका,चीन ,रूस अपनी तमाम शक्तियों के बावजूद इस दुनिया मे गुमनाम हैं,और अफगानिस्तान जैसे गरीब कमज़ोर देश 2019 के वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली है और वो दुनियाभर की टीमों के साथ खेलेगा।
अफगानिस्तान की इस कामयाबी के पीछे जिस खिलाड़ी का नाम आता है वो राशिद खान हैं जिसने अपनी गेंदबाज़ी के हुनर से दुनिया को जीतने का इरादा बना रखा है,राशिद इंटनेशनल क्रिकेट में शानादार कामयाबी के बाद अब इंडियन प्राइमर लीग में खेल रहे हैं जिसमें वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।
इस युवा अफगानी गेंदबाज ने अपनी शानदार कारकर्दगी अब तक पेश करी है सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी जब 132 रनों पर सिमटी तो दोनों टीम और दर्शक समझ रहे थे कि किंग्स इलेवन पंजाब आसानी से मैच जीतकर अंत तालिका में 12 नंबर के साथ सबसे ऊपर पहुंच जाएगी।
एक दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 205 रनों के भारी-भरकम स्कोर को छोटा सा बना दिया था. ऐसे में 133 रनों तक पहुंचने में मुश्किल क्यों दिखती?
बैटिंग लाइनअप में क्रिस गेल, के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरन फ़िंच और मनोज तिवारी जैसे बल्लेबाज़ हों तो फिर 133 रन तक पहुंचना आसान ही दिखता है लेकिन ये दिन अलग था और पिच भी।
और इनसे भी बड़ा अंतर पैदा किया राशिद ख़ान ने. दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज़ ने दिखाया कि उनका यहां तक पहुंचना कोई हंसी-खेल नहीं है।
राशिद ने चार ओवर फेंके और 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इन तीन विकेट में के एल राहुल, करुण नायर और कप्तान आर अश्विन की विकेट शामिल हैं।
मैच की सूरत बदलने वाले राशिद का ये स्पैल इसलिए भी ख़ास है कि इससे पहले जिस मैच में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, क्रिसे गेल ने राशिद को ख़ास तौर से निशाना बनाया था. लेकिन इस बार दांव उलट गया. राशिद के कमाल की वजह से 132 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम महज़ 119 रनों बर सिमट गई।
पिछला मैच पंजाब ने जीता था और गेल के शतक ने उस जीत की नींव रखी थी. राशिद ने उस मैच में चार ओवर में 55 रन दिए थे और सिर्फ़ एक विकेट उनके खाते में आई थी।
गुरुवार के मैच में गेल और राहुल ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की और 50 रन जोड़ लिए थे. लेकिन फिर राशिद की गेंदों ने कमाल दिखाना शुरू किया।
उन्होंने राहुल को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया. इसके बाद नायर को चकराया और पगबाधा लपेटा. आर अश्विन की भी उनके सामने एक न चली।
ये पहला मैच नहीं, जिसे राशिद ने अपने दम पर पलट दिया. अब तक खेले गए सात मैचों में वो नौ विकेट चटका चुके हैं. दो मैचों में ख़ासा महंगा साबित होने के बाद इकनॉमी 7.17 है. पिछले आईपीएल में उन्होंने 14 मैच में 17 विकेट ली थीं।
राशिद ख़ान छाए हुए हैं
दो साल बाद इसी टीम के ख़िलाफ़ वो मैदान में थे जब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में राशिद ख़ान का नाम छा गया. वो सबसे महंगे एसोसिएट खिलाड़ी बने।
उन्हें हैदराबाद सनराइज़र्स ने चार करोड़ रुपए में ख़रीदा. इस बीच राशिद ने ख़ुद को अफ़ग़ान टीम के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया।
ख़ास बात ये है कि वो बॉल को बहुत ज़्यादा टर्न नहीं कराते, लेकिन हवा में गेंद की रफ़्तार तेज़ रखते हुए बल्लेबाज़ को चकमा देने की कोशिश करते हैं।