देश

देखिए अकबर रोड़ के नाम पर महाराणा प्रताप का पोस्टर चिपकाने की शर्मनाक हरकत किसने करी ?

नई दिल्ली: मुगलों और मुस्लिम शासकों के नाम और उनकी यादगार चीजों को मिटाने के लिये हिंदूवादी नेता हमेशा कोशिस करते रहते हैं,इनका तो बस नही चलता नही तो कभी का देश के धरोहरों के रंग बदल डालते,ताज महल को कभी मंदिर बताते हैं तो कभी कुछ और कहकर अपने दिल को तसल्ली देने का काम करते हैं।

दिल्ली में दर्जनों सड़के अकबर ,बाबर, शहजहाँ,औरंगज़ेब के नाम पर हैं जो हमेशा कट्टरवादी संगठन की आंखों में चुभती हैं,और ये छाती पीटकर इनके नाम बदलवाने की कोशिश करते रहते हैं,लेकिन नाकाम होजाते हकेँ,अब महाराणा प्रताप की जयंती पर दिल्ली में स्थित अकबर रोड के साईन बोर्ड महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर चिपका कर अपनी नीचता की हद करदी।

आइये जानते हैं पुरा समाचार महाराणा प्रताप जयंती के दिन दिल्ली में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड से पोस्टर हटा दिया।

उपद्रवियों ने इंडिया गेट सर्किल के पास अकबर रोड स्थित बोर्ड पर रातों रात महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर चिपका दिया था, जिसे पुलिस ने हटवाया है. बता दें कि 9 मई, बुधवार को महाराणा प्रताप का जन्मदिन है।

दिल्ली में सड़कों के नामकरण को लेकर राजनीति होती रही है, एक लंबे समय तक औरंगजेब रोड का नाम बदलने के लिए सियासी पार्टियों के बीच रस्साकशी चलती रही।बता दें कि 2016 में भी कुछ उपद्रवियों ने अकबर रोड के बोर्ड पर महाराणा प्रताप की फोटो के साथ महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर चिपका दिया था. कुछ हिंदुत्ववादी ग्रुप लगातार मांग करते रहे हैं कि अकबर रोड को महाराणा प्रताप रोड कर दिया जाए।

28 अगस्त 2015 को एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे कलाम रोड कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी,इससे पहले बीजेपी सांसद ने इस बारे में बाकायदा चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया जाए।

बताया जारहा है कि अकबर रोड़ के नाम पर महाराणा प्रताप रोड के नाम से पोस्टर चिपकाने का काम बजरँग दल के कार्यकर्ताओं ने किया है,जिसके बाद से इस घटना की हर एक व्यक्ति निंदा कर रहा है और इसको देशभर के लिये दुखी कर देने वाली घटना बताया जारहा है।