तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान ने मिस्र के अपने समकक्ष अब्दुल फ़त्ताह अल-सीसी को अंकारा यात्रा की दावत दी है।
2013 में मिस्र में सेना द्वारा मोहम्मद मुर्सी की सरकार के तख़्तापलट के बाद, तुर्किए और मिस्र के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद अर्दोगान और अन्य तुर्क अधिकारियों ने सीसी की कड़ी आलोचना की थी। हालांकि पिछले कुछ महीनों के दौरान, दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है।
क़ाहिरा में तुर्किए के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा है कि तुर्क राष्ट्रपति ने मिस्री राष्ट्रपति को अंकारा यात्रा का निमंत्रण भेजा है।
कई वर्षों के तनाव के बाद पिछले साल अर्दोगान और सीसी ने पहली बार क़तर की राजधानी दोहा में मुलाक़ात की थी।
तुर्किए में पिछले महीने आयोजित होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोगान की जीत पर सीसी ने उन्हें मुबारकबाद भी पेश की थी।
तुर्की और मिस्र इस्लामी जगत के दो महत्वपूर्ण देश हैं, जिनके संबंधों का क्षेत्र और इस्लामी जगत पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=JSsYdvKdQ10