दुनिया

दुश्मन की हार का समय आ गया है : अलक़स्साम

फिलिस्तीन के एक संघर्षकर्ता गुट अलक़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने कहा है कि 60 घंटे से अधिक का समय गुज़र जाने के बाद और काफी सैन्य हथियार व उपकरण होने के बावजूद दुश्मन फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं का मुकाबला नहीं कर पा रहा है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार अलकस्साम ब्रिगेड के प्रवकता अबू उबैदा ने सोमवार की शाम को कहा कि 60 घंटे से अधिक का समय गुजर जाने के बाद दुश्मन फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं का मुकाबला नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि जायोनियों की ओर से बारमबार मस्जिदुल अक्सा का अनादर किये जाने के बाद इस्राईल पर हमला करने का फैसला किया गया और हमने दुश्मन के बहुत से सैनिकों को बंधक बना लिया है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हम लंबे समय तक युद्ध करने के लिए तैयार हैं और ज़मीनी लड़ाई को उन्होंने एक मज़ाक बताया। उन्होंने कहाकि दुश्मन ने यह सोचा था कि पश्चिमी किनारे के लोगों का कोई नहीं है और इसी कारण उसने गत दो वर्षों के दौरान हमारे सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी और हज़ारों को घायल कर दिया।

अलक़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने कहा कि अलअक्सा तूफान ऑप्रेशन अतिग्रहणकारी के अपराधों व अत्याचारों का जवाब है और इन अपराधों का आरंभ जायोनी शासन ने किया था। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में जंग जारी है और हम फिलिस्तीनी जवानों और हथियारों को युद्धरत क्षेत्रों में भेजेंगे ताकि जायोनियों को बंधक बना सकें और हमारे जवानों ने मिरकावा टैंकों और दूसरे सैन्य हथियारों को निष्क्रिय बना दिया।

इसी प्रकार अलक़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने कहा कि हम जंग जारी रहने की हालत में बंदियों के आदान- प्रदान के बारे में वार्ता नहीं करेंगे। उन्होंने जायोनियों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारे विजय का समय समाप्त हो गया और अब तुम्हारी हार का समय आ गया है।