नई दिल्ली: रमज़ान उल मुबारक का पाक पवित्र महीना शुरु होने वाला है,जिसको लेकर पूरी दुनिया में मुसलमानों ने तय्यारियाँ शुरू करदी हैं,हर जगह पर जश्न का माहौल है,उधर सऊदी अरब ने मुस्लिम देशों में विशेष सहायता करने का ऐलान किया है।
طائرة بلا طيار لتوصيل السحور إلى مساجد دبيhttps://t.co/mcF1H4AP7A@CDA_Dubai#البيان_القارئ_دائما
— صحيفة البيان (@AlBayanNews) May 9, 2018
संयुक्त अरब अमीरात में दुबाई की अंजुमन रफाह आमा ने इस साल रमजान के दौरान मस्जिद और आस पास में सेहरी की चीज़ें ड्रोन के जरिये पहुँचाने का अनोखी योजना तैयार किया है। इस अछूते तरीके के जरिए 10 फीसद फ़ूड डिलीवरी बगैर पायलट विमान (ड्रोन) से की जाएगी। ‘उनकी सेहरी हमारे ज़िम्मा’ के शीर्षक से इस सुविधा का आगाज़ अंजुमन रफाह आमा की यूथ काउंसिल ने किया है।
As part of #TheirSuhourOnUs initiative, HE Ahmed Julfar, Director General of CDA, signed an agreement with the young inventor Khalfan Habelil who invented the drone, which aims to invest in the development of a drone suitable for voluntary use. pic.twitter.com/AejP9X6WlE
— CDA Dubai (@CDA_Dubai) May 9, 2018
संयुक्त अरब अमीरात से छपने वाले अरब अख़बार ‘अलबनियान’ ने यूथ काउंसिल की प्रमुख हलीमा मोहम्मद के हवाले से बताया कि इस काम में प्रभावित लोगों का शामिल होना पहली तरजीह है। उन्हें सेहरी की बंटवारे में अमली तौर पर शामिल करना अनिवार्य है।
#Dubai to use drones to deliver pre-dawn meals to mosques during #Ramadan https://t.co/jY544nLqww pic.twitter.com/MelEBi1Ma5
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) May 9, 2018
असरदार लोगों शामिल संव्यसेवकों की टीम सेहरी पैकेज की तैयारी और उसे सुरक्षा के साथ जरूरतमन्द लोगों तक पहुँचाने में अहम भूमिका अदा करेगी। ड्रोन के डिज़ाइन को तैयार करने वाले नौजवान खलफान उबैद ने बताया कि यह नया तरीका है, इस में असरदार संव्यसेवकों की मौजूदगी बेहद जरूरी है