नई दिल्ली: दुनिया की सबसे महँगी करेंसी वाले अमीर देश कुवैत में जाना भला कौन ना चाहे,दौलत का ये शहर जितना मालदार है उतना ही खूबसूरत भी है इसी कारण से दुनियाभर में अपने रहन – सहन के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। सबसे अमीर देशों की सूची में इस देश का नाम चौथे नंबर पर आता है और अगर अरब देशों की बात की जाए तो क़तर के बाद ये देश दुसरे नंबर पर है।
कुवैत की खास बातें
आज हम आपको इस देश के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बता रहे है जिन्हे जानकार आप भी इसके फैन बन जायेंगे। शायद आपको नहीं मालूम होगा यहाँ की करेंसी दीनार की कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
इस देश की एक दिनार भारत के लगभग 212 रुपया होता है जबकि अमेरिका का $1 भारत का सिर्फ 64 रूपए होता है। कुवैत का आदमी पर इनकम भारत का लगभग 10 गुना है यही कारण है कि पूरी दुनिया के काफी सारे लोग इस देश में काम करने जाते हैं।
उसका ज्यादातर पैसा तेल का उत्पादन और बाहर देशों में तेल का एक्सपोर्ट से आता है एक बात काफी हैरान करने वाली है कि पूरी दुनिया का लगभग 10% का तेल अकेले ही कुवैत में मौजूद है।
यहां पर कितना तेल है कि इसका सही कीमत लगाना बहुत ही मुश्किल है।यहाँ के कानून के अनुसार कुवैत में कहीं भी अगर तेल निकलता है तो वह कुवैत के सरकार की होगी।
नौकरी की बात की जाये तो आपको बता दें सऊदी अरब से ज्यादा भारतीय यहाँ में काम करते है। यहाँ पर विदेशी लोगों के लिए वीजा नियम भी बाकी देशों की तुलना में आसान है।
इस वजह से न सिर्फ लोग आसानी से कुवैत में काम कर सकते है और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलता है। साथ ही आपको बता दें यहाँ पर कई दर्शनीय पर्यटन स्थल है।
कुवैत का दुनिया में 15 वीं सबसे ऊंची मूर्ति का टावर है – द अल हामरा टॉवर। शहर में स्थित यह देश का सबसे बड़ा टॉवर और दुनिया का 23 वां सबसे ऊंचा टॉवर है। इसे पूरा करने में लगभग छह साल लग गए। यह 80 मंजिल के साथ 414 मीटर लंबा है