दुनिया

दुनिया कनाडा की सामूहिक क़ब्रों को भुला नहीं सकती : ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान का कहना है कि दुनिया कनाडा की सामूहिक क़ब्रों को भुला नहीं सकती।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया अभी तक 1 लाख 50 हज़ार से अधिक स्थानीय बच्चों को उनके परिवार से ज़बरदस्ती अलग करने और कनाडा के स्कूलों में इन सैकड़ों बच्चों की सामूहिक क़ब्रों के पाए जाने के स्कैंडल को नहीं भूली है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने अपने इस्टाग्राम पेज पर ईरान के आंतरिक मामलों में कनाडा के हस्तक्षेप के बाद लिखा कि जब मानवाधिकार एक खिलौना और दूसरों पर दबाव डालने का एक हथकंडा हो तो संभव है, वर्चस्ववादी शक्तियां और साम्राज्यवादी मीडिया मानवाधिकारों के सुनुयोजित उल्लंनकर्ताओं के दोषियों को मानवाधिकारों के दावेदारों की जगह खड़ा करने में मदद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया अभी तक डेढ़ लाख से अधिक स्थानीय बच्चों को उनके परिजनों से ज़बरदस्ती अलग करने और कनाडा के बोर्डिंग स्कूलों के प्रांगड़ में इन सैकड़ों बच्चों की सामूहिक क़ब्रों के पाए जाने की घटना को अभी तक भूली नहीं है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे देशों के बारे में बातें करने और दूसरों के विरुद्ध संदिग्ध मामलों के पीछे छिपने से यह वास्तविकता नहीं बदलती कि अमरीकी सरकार के निकटवर्ती घटकों में से एक के मानवाधिकारों के शो केस के पीछे बच्चों की मौतें और मानवता का अपमान और अनादर ज़ाहिर होती है।

ज्ञात रहे कि कनाडा की विदेशमंत्री ने महसा अमीनी की मौत पर दंगाईयों का समर्थन करते हुए ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।