मध्य प्रदेश राज्य

दीपनाखेडा पुलिस ने रोका गायों से भरा ट्रेक, 52 गौवंश बरामद, गुलशन ख़ान, रामस्वरूप लोधी, शिवराज लोधी गिरफ़्तार : विदिशा (म.प्र.) से शिवराज सिंह की रिपोर्ट

लोकेशन ग्राम प्यारा खेड़ी तहसील सिरोंज—–विदिशा एमपी (म.प्र.)

….दीपनाखेडा पुलिस ने रोका गायों का ट्रेक
रात के अंधेरे में ट्रक में भरकर कहीं ले जा रहे थे।
फरियादी की सूचना पर हुआ पर्दाफाश

घटना तहसील सिरोंज के ग्राम प्यारा खेड़ी की हैं- दिनाँक— 20.11.24 को थाने पर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम प्याराखेड़ी में कुछ लोग मरघट शाला में ट्रक में गौवंश भर रहे है मोके पर पहुचकर तस्दीक की जिसमें पुलिस को आता हुआ ।देखकर ट्रक चालक व अन्य लोग मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले मोके पर फरियादी विवेक लोधी की रिपोर्ट पर देहाती नालिसी लेख की गई एवं ट्रक के अंदर बंधे 22 गौवंश एवं बाहर खुले में बंद 30 गौवंश को मय ट्रक के साथ जप्त किया गया। कुल्ल 52 गौवंश को ग्राम दीपनाखेड़ा गौशाला में दाखिल कराया एवं ग्राम प्याराखेड़ी के 3 आरोपीगण 1.गुलशन खान, 2.रामस्वरूप लोधी, 3.शिवराज लोधी निवासी गण ग्राम प्याराखेड़ी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है प्रकरण में फरार ट्रक चालक व। अन्य आरोपीगण की तलाश व विवेचना जारी है। यह पूरा मामला तहसील सिरोंज के थाना दीपनाखेड़ा का है ।

शिवराज सिंह रिपोर्टर
मोबाईल 7987189825