देश

दिल्ली : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने AAP के ‘जन संपर्क अभियान’ की शुरुआत की, जनता के नाम पत्र लिखा : वीडियो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में ‘जन संपर्क अभियान’ की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। अरविंद केजरीवाल ने जनता के नाम पत्र लिखा है। अरविंद केजरीवाल के लिखे संदेश को आप कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे।

दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में AAP के ‘जन संपर्क अभियान’ की शुरुआत की। 

 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024

आप कार्यालय पर संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं आज से जन संपर्क अभियान शुरू कर रहा हूं। मैंने दिल्ली के मतदाताओं के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि मैंने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा क्यों दिया। आप कार्यकर्ता इसे 29 अक्टूबर तक दिल्ली के हर दरवाजे तक पहुंचाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों को मेरे कामों से इतना डर है कि इन्होंने जेल में हर संभव प्रयास किए कि मैं सही सलामत बाहर ना आ सकूं। मेरी दवाएं बंद करवा दी लेकिन ये अपनी साजिश में नाकाम हुए। अब इन्होंने प्लान बनाया है कि किसी भी तरह दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किया जाए। जिससे यह आपके काम रोक सकें। अगर आपने आने वाले चुनाव में वोट देकर इन्हें जिता दिया तो ये आपकी मुफ़्त बिजली, पानी, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ़्त इलाज और महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा जैसी जनहितकारी योजनाएं बंद करा देंगे।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि हम सब आपके लिये जेल गये। अगर मैं दिल्लीवालों के लिए काम नहीं करता तो बीजेपी वाले मुझे जेल नहीं भेजते। अगर मनीष सिसोदिया बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल नहीं बनाते तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता। अगर सत्येंद्र जैन मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली में सरकारी अस्पतालों को बेहतरीन नहीं बनाते तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता।

‘पत्र के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देंगे केजरीवाल’
आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद कई बार लोगों को इस सवाल का जवाब दे चुके हैं कि भाजपा सरकार ने उन्हें क्यों गिरफ्तार करवाया? लेकिन यह जवाब आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए आप उनका एक पत्र लोगों तक लेकर जाएगी। भाजपा की 22 राज्यों में सरकार है, वहां के लोग भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं कि अगर दिल्ली में मुफ्त बिजली-इलाज मिल सकता है, स्कूल-अस्पताल शानदार हो सकते हैं तो हमारे राज्यों में क्यों नहीं हो सकते? इसलिए दिल्ली के अच्छे काम बाकी राज्यों में ना पहुंचे इसके लिए भाजपा ने सोचा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करके उनके सारे कार्यों को रोका जाए। इस पत्र के जरिए अरविंद केजरीवाल लोगों के सवालों का जवाब देंगे।